संपूर्ण छत्तीसगढ़ के जिला इकाई तहसील इकाई एवं ग्रामों में मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए बैठक लेंगे संत श्री राम बालक दास महात्यागी

संपूर्ण छत्तीसगढ़ के जिला इकाई तहसील इकाई एवं ग्रामों में मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए बैठक लेंगे संत श्री राम बालक दास महात्यागी

संपूर्ण छत्तीसगढ़ के जिला इकाई तहसील इकाई एवं ग्रामों में मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए बैठक लेंगे संत श्री राम बालक दास महात्यागी

संपूर्ण छत्तीसगढ़ के जिला इकाई तहसील इकाई एवं ग्रामों में मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए बैठक लेंगे संत श्री राम बालक दास महात्यागी


45 दिन तक चलने वाले मां कौशल्या मंदिर हेतु संपर्क यात्रा के अंतर्गत श्री पाटेश्वर धाम छत्तीसगढ़ के संत श्री राम बालक दास जी आज 26 मई को सुबह 10:00 बजे चिचोला तहसील खेरागढ़ में क्षेत्र वासियों की बैठक लेंगे, तत्पश्चात दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक नर्मदा मंदिर प्रांगण में छुई खदान तहसील की बैठक लेंगे तत्पश्चात संध्या 5:00 बजे देवकर साजा क्षेत्र के शिव मंदिर सहसपुर में क्षेत्र वासियों की बैठक लेंगे ,,, इसी तरह 27 मई को पांडातराई में पंडरिया एवं बोडला तहसील की बैठक का आयोजन किया गया है और 27 मई को ही विचारपुर (सिल्हाटी ) में कवर्धा एवं साजा तहसील की बैठक आयोजित की गई है 27 मई को रात्री 8:00 बजे डोंगरगढ़ के कल्याणपुर में बैठक होगी ,,,
संत श्री राम बालक दास जी ने बताया कि आने वाले 2026 में विश्व के प्रथम माँ कौशल्या धाम में माता कौशल्या की मूर्ति प्रतिष्ठित होने वाली है इस मंदिर के निर्माण में संपूर्ण सनातनियों , राम भक्तों को जोड़ने के लिए उनकी यह यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है और आने वाले 21 जुलाई गुरु पूर्णिमा को इस मंदिर के दूसरे तल का लोकार्पण कार्यक्रम है जिसका प्रचार भी चल रहा है

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3