विश्व तंबाकू दिवस पर विशेष जड़ से समाप्त कर दे हम संकल्प ले तंबाकू का नशा जड़ से समाप्त करें 31 में विश्व तंबाकू निषेध जिंदगी को बचाएं तंबाकू नहीं धूम्रपान एवं तंबाकू सेवन आपके लिए पर खतरा सबके लिए जड़ से समाप्त करें पर विशेष समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर

विश्व तंबाकू दिवस पर विशेष जड़ से समाप्त कर दे हम संकल्प ले तंबाकू का नशा जड़ से समाप्त करें 31 में विश्व तंबाकू निषेध जिंदगी को बचाएं तंबाकू नहीं धूम्रपान एवं तंबाकू सेवन आपके लिए पर खतरा सबके लिए जड़ से समाप्त करें पर विशेष समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर

विश्व तंबाकू दिवस पर विशेष जड़ से समाप्त कर दे हम संकल्प ले तंबाकू का नशा जड़ से समाप्त करें 31 में विश्व तंबाकू निषेध जिंदगी को बचाएं तंबाकू नहीं धूम्रपान एवं तंबाकू सेवन आपके लिए पर खतरा सबके लिए जड़ से समाप्त करें पर विशेष समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर

विश्व तंबाकू दिवस पर विशेष जड़ से समाप्त कर दे हम संकल्प ले तंबाकू का नशा जड़ से समाप्त करें 31 में विश्व तंबाकू निषेध जिंदगी को बचाएं तंबाकू नहीं धूम्रपान एवं तंबाकू सेवन आपके लिए पर खतरा सबके लिए जड़ से समाप्त करें पर विशेष समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर

पूरी दुनिया में हर साल मई की 31 तारीख को ''वर्ल्ड नो टोबैको डे'' मनाया जाता है. सेहत के लिए तंबाकू कितना नुकसानदायक है सभी जानते हैं, बावजूद इसके लोग गुटखा, सिग्रेट, बीड़ी, सिगार, चिलम आदि का सेवन करने से बाज नहीं आते हैं. जिसके चलते शरीर कई गंभीर बीमारियों के चपेट में आ जाती है.हर सिगरेट और तंबाकू के पैकेट पर आपने भी लिखा देखा होगा- तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद दुनियाभर में लाखों लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू की लत एक चिंता का विषय है। विश्व भर में इसके सेवन से प्रतिवर्ष मौत के बड़े आंकड़े सामने नजर आते हैं। इसलिए दुनिया को तंबाकू निषेध दिवस सेलिब्रेट करने की आवश्यकता पड़ी, ताकि इसके खिलाफ लोगों को जागरूक किया जा सके।विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम-विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए हर साल एक नई थीम रख जाती है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम 'Protecting children from tobacco industry interference' यानी तंबाकू उद्योग की दखल से बच रक्षा करना है ताकि भविष्य की पीढ़ियों की रक्षा की जा सके

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3