बेमेतरा विधानसभा के बेरला ब्लॉक में रेत का अवैध उत्खनन, खनन माफियाओं ने बिना खनीज अनुमति शिवनाथ नदी पर उतार दी चैन माउंटेन मशीन

बेमेतरा विधानसभा के बेरला ब्लॉक में रेत का अवैध उत्खनन, खनन माफियाओं ने बिना खनीज अनुमति शिवनाथ नदी पर उतार दी चैन माउंटेन मशीन

बेमेतरा विधानसभा के बेरला ब्लॉक में रेत का अवैध उत्खनन, खनन माफियाओं ने बिना खनीज अनुमति शिवनाथ नदी पर उतार दी चैन माउंटेन मशीन

बेमेतरा विधानसभा के बेरला ब्लॉक में रेत का अवैध उत्खनन, खनन माफियाओं ने बिना खनीज अनुमति शिवनाथ नदी पर उतार दी चैन माउंटेन मशीन


मेघू राणा बेमेतरा। बेरला ब्लॉक के ग्राम बहैरघट में खनन माफियाओ ने किस संरक्षण के चलते अवैध खनन हेतु शिवनाथ नदी पर चैन माउंटन मशीन उतार रेत निकालने का काम कर रहे है यह अचार संहिता में प्रशासन की बड़ी विफलता है। 

जिसे रोकने के लिए जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा ने जिलाधीश को पत्र लिखा है और कहा की ऐसे अवैध खनन से सरकार की क्षवि खराब हो रही है। 

उन्होंने कहा कि बहेरघट घाट में प्रतिदिन 15 हाईवा से दिन रात मिलाकर 200 ट्रिप के करीब निकला जा रहा, गांव का सरपंच ट्रेक्टर वालों से 300 लेता है और हईवा वालों से 10 हजार लेता है। और लगभग 10 दिन से अवैध खनन का खेल चल रहा है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3