बेमेतरा:- समर कैंम्प के माध्यम से जारी है बच्चों का सीखना - सिखाना
मेघू राणा बेमेतरा: शासकीय प्राथमिक शाला हथमुड़ी में ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में बच्चों के साथ सीखने - सिखाने की गतिविधियों को शामिल करते हुए 25 से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है l जिसमें बच्चों के साथ हर दिन थीम आधारित भाषाई एवं गणितीय कौशलो के विकास के लिए खेल, कहानी, पेपर व पत्तियों से कलाकारी, मिट्टी से खिलोने, चित्रकारी भी शामिल है l
इन सभी गतिविधियों में शिक्षिकाएं -प्रभा ठाकुर, रेखा रजक, निरंजना ठाकुर पूरी सिद्दत व तत्परता के साथ बच्चों को सीखा रहे है l समर कैंम्प में 50 से अधिक बच्चे विभिन्न गतिविधि में शामिल हो रहे है l