डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप के द्वारा शहर में बे जुबानों के लिए पानी की व्यवस्था की गई

डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप के द्वारा शहर में बे जुबानों के लिए पानी की व्यवस्था की गई

डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप के द्वारा शहर में बे जुबानों के लिए पानी की व्यवस्था की गई

डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप के द्वारा शहर में बे जुबानों के लिए पानी की व्यवस्था की गई 

तेज गर्मी को ध्यान में रखते हुवे शहर के सेवक जो मानव सेवा के साथ अब बे जुबान और डॉग (श्वान) सेवा भी कर रहे है जरूरतमंद लोगों को रक्तदान कर के नव जीवन देते है और अब बे जुबान के लिए पानी का ववस्था किया जा रहा है डोनेट ब्लड वेलफेयर फाउंडेशन डीबी ग्रुप के द्वारा शहर में जहा पर बे जुबान को पानी की जरूरत है टीम के द्वारा पानी का पात्र कोटना का व्यवस्था किया गया है संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दीपक साहू ने बताया डीबी स्टार महिला टीम का गठन किया गया महिलाओ के सम्मान और समाज में उनकी महत्व को ध्यान में रख कर महिला टीम बनाया गया है आज हमारे साथ मिल कर नेक कार्य में अपना पूरा सहयोग देते है

पानी पात्र कोटना महिला टीम के सहयोग से ही इसका खर्चा उठाया गया है अभी शहर में 20 कोटना बाटा गया है आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से और बढ़ाया जा सकता है महिला टीम के द्वारा पौधा रोपण भी किया गया था जिसकी देख भाल महिला टीम अपनी जिम्मेदारी से निभा रहे है अगले कुछ दिनों में डॉग (श्वान) फीडिंग बॉक्स लगाया जाएगा ताकि डॉग (श्वान)को एक जगह पर भोजन प्राप्त हो सके जिससे डॉग (श्वान)अपना व अपने बच्चे का जीवन बचा सके संस्था के उपाध्यक्ष हेमन्त गौतम व भरत देवांगन ने कहा डीबी ग्रुप के द्वारा लगतार रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है शिविर के मध्यम से पूर्ति किया जाता है रक्तदान के लिए लोगो को जागरूक किया जाता है संस्था का उद्देश मानव सेवा और जन जागरूकता करना है स्टार महिला टीम की सदस्य नाज मेमन ममता मानकर अनुराधा सिंग ने बताया हमारे टीम के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमे शहर की बाकी महिलाए भी जुड़े और अच्छे कार्य का हिस्सा बने मानव सेवा के साथ अब बेजुबान जानवरो का सेवा कर सके उसी उद्देश के साथ हर वर्ग के लोगो को जोड़ना होगा ताकि महिआए भी खुल कर सेवा कर सके और पुण्य के भागीदार बने पानी पात्र कोटना वितरण में महिलाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया शहर के लोग दयालु और मिलनसार है महिलाओ को प्रोत्साहित कर रहे है अपना सहयोग दे रहे है आने वाले समय में डीबी ग्रुप के साथ मिलकर नेक सेवा कार्य करना चाहते है आप सभी से अपील करते है बे जुबान को मारे मत उनको भी हक है डीबी ग्रुप टीम अपना योगदान सेवा कार्य देते रहेंगे टीम के सदस्य राजेश्वरी साहू देवांतिन पारकर रेणुका साहू शिवानी मानिकपुरी सावित्री सोनी सुनीता कडपति दामिनी साहू पम्मी सलामे माधुरी करपाल अनिता साहू सुषमा साहू द्रोपति साहू पुष्पा शंडियाल सूरज गुप्ता शिवा सूर्यवंशी लक्ष्मण देवांगन नियाज़ खान कोमल ठाकुर क्षितिज हुमने संतोष रात्रे सुमित जैन पवन सोनी ऋषि ठाकुर अरविंद सौरभ दानेश आर्य।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3