भारतीय मजदूर संघ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पारिवारिक माहौल विदाई समारोह दिया गया

भारतीय मजदूर संघ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पारिवारिक माहौल विदाई समारोह दिया गया

भारतीय मजदूर संघ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पारिवारिक माहौल विदाई समारोह दिया गया

भारतीय मजदूर संघ के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पारिवारिक माहौल विदाई समारोह दिया गया

खदान मजदूर संघ भिलाई संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल दिनांक 18-05-2024 को संघ के सदस्य जो राजहरा खदान समूह में अपनी सेवा समाप्त कर सेवानिवृत्त हुए हैं उनके सम्मान में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया था ईस समारोह को पारिवारिक सम्मेलन के रूप में मनाया गया और ईस विदाई समारोह में जितने भी संघ के सदस्यों का सेवानिवृत्त हुआ उनको उनके परिवार के साथ आमंत्रित किया गया था और संघ के बाकी सदस्य भी अपने परिवार के साथ ईस समारोह में शामिल हुए। 

पारिवारिक माहौल में विदाई समारोह आयोजित करने के पीछे संघ की मंशा यह थी सेवानिवृत्त हो चुके साथियों के परिवार के सदस्यों को भी पता चले की हमारे परिवार का मुखिया किन लोगों के साथ काम करता था किन लोगों के साथ उन्होंने अपने जीवन के 60 साल तक काम किया है इसलिए संघ का प्रयास था कि ईसे आने समय में सभी श्रम संगठन अपने साथियों को ईसी तरह एक पारिवारिक माहौल में विदाई समारोह देवें। कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम सेवानिवृत्त हो चुके खदान मजदूर संघ भिलाई के अध्यक्ष एम पी सिंग और उनकी पत्नी को मंच पर कर आमंत्रित किया गया फिर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी पी कश्यप और उनकी पत्नी को मंच पर आमंत्रित किया गया फिर संघ के संगठन मंत्री विनोद कुमार आरडे और उनकी पत्नी को मंच पर आमंत्रित किया गया फिर संघ के सदस्य किशुन राम घ्रुव और उनकी पत्नी को मंच पर आमंत्रित किया गया तत्पश्चात संघ के वरिष्ठ सदस्य जगन्नाथ सिल्वा, मुकेश महेश्वरी और एम सहारे के मंच पर आमंत्रित किया गया। 

सभी सेवानिवृत्त साथियों के मंच पर आसीन होने के बाद उनके सम्मान में बालोद नगर भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव ने सभी सेवानिवृत्त साथियों के सम्मान में अपनी बात रखी और कहा कि आप लोगों ने जिस तरह संगठन हित में कार्य किया है वो निश्चित ही सराहनीय है आप हमेशा स्वस्थ रहें यही शुभकामनाएं है उद्बोधन के बाद एम पी सिंग का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया, तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी बालोद जिले के महामंत्री चेमन देशमुख ने सेवानिवृत्त साथियों के सम्मान में अपनी बात रखी और कहा कि जिस तरह से संघ में और खदान में आप लोगों ने अपनी भूमिका सफलतापूर्वक निभाई है आप सभी बधाई के पात्र हैं। उद्बोधन के बाद जिला महामंत्री ने विनोद कुमार आरडे का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया ईनके बाद खदान मजदूर संघ भिलाई के उपमहासचिव लखन लाल चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि उनके ट्रेड यूनियन में उनके गुरु आज सेवानिवृत्त हो रहे उन्हें बहुत दुःख हो रहा चौधरी ने बताया कि संघ के लिए दोनों ने कठिन समय में बहुत संघर्ष किया जिनको याद करने से आज भी आंखें नम हो जाती है एम पी सिंग से बहुत कुछ सिखने को मिला है और फिर चौधरी जी ने सभी साथियों को सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी और फिर जगन्नाथ सिल्वा का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया ईनके बाद इंटक के अध्यक्ष तिलक मानकर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि एम पी सिंग और सभी साथियों को सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और भी पी कश्यप का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया वरिष्ठ पत्रकार कमल शर्मा ने सभी सेवानिवृत्त हुए साथियों को कहा कि आप लोगों जिस तरह जनहित के मुद्दों को जनता के बीच लाया उसके लिए लडें और सफलता भी प्राप्त की निश्चित ही सराहनीय है और फिर किशुन राम घ्रुव का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया उनके बाद नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बांबेशवर ने सभी सेवानिवृत्त हुए साथियों को कहा कि आप लोगों के ईस तरह शानदार आयोजन ही आप लोगों की अपने संगठन में उपयोगिता बताता है आप लोग स्वस्थ रहें मस्त रहें यही शुभकामनाएं है और फिर मुकेश महेश्वरी का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। फिर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रतिराम कोसमा ने संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को सेवानिवृत्त होने पर बधाई आप लोग अब नये जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ें और नये पीढ़ी को अपने अनुभव का लाभ देवें और फिर एम सहारे का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया फिर संघ के सदस्य दशरथ मोहन्ता ने सभी को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी । 

इसके पश्चात सेवानिवृत्त हो चुके संघ के सदस्यों की पत्नी भी मंच पर उपस्थित थीं उनका सम्मान वार्ड क्रमांक 01 की पार्षद शिवांगी घ्रुव और संघ के सदस्यों की पत्नीयों मिलकर किया और सभी को पुष्प गुच्छ भेंट कर माला पहनाकर स्वागत किया। अंत में संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष और सेवानिवृत्त साथी एम पी सिंग ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज ईस विदाई समारोह को आप लोगों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान कर यादगार बना दिया मैं और साथ सेवानिवृत्त हो चुके सभी साथियों के लिए यह भावुक पल है कि आप लोगों ने ईतना प्यार और आशीर्वाद दिया जिन्हें शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता जिस तरह से स्वस्थ खराब होने के बाद भी बालोद से भाजपा प्रत्याशी राकेश यादव विशेष रूप ईस आयोजन में शामिल होने के लिए आए में उनका आभारी हूं भाजपा जिला महामंत्री चेमन देशमुख व्यस्त होने के बाद भी पहुंचे में मैआभारी हूं मेरे प्रिय साथी राजेश दाशोडे खराब स्वास्थ्य के बाद भी उपस्थित हुए मेरे लिए बहुत कीमती पल है, महामाया खदान में कार्यरत हमारे साथी खराब मौसम के बाद कार्यक्रम समाप्ति तक रहें यह मुझे भावुक करता है, बीएसपी में कार्यरत अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दी उनका भी ह्रदय से धन्यवाद करता हूं कार्मिक विभाग के साथियों का भी धन्यवाद, एटक के सचिव कमलजीत सिंह मान और इंटक के प्रदेश सचिव अभय सिंह का ह्रदय से धन्यवाद आप ने भी अपनी गरिमामय उपस्थिति प्रदान की, खदान में कार्यरत सभी नियमित कर्मचारियों का धन्यवाद सभी ठेका श्रमिकों का धन्यवाद और आप सभी परिवार के साथ शामिल हुए सभी का धन्यवाद ईस कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी पत्रकार साथियों का भी धन्यवाद जिनका सहयोग हमेशा मिलता रहा है। ईस कार्यक्रम में जिन्होंने भोजन पकाया,जिनका टैंट लगा और जिन्होंने लाईट लगाईं आप सबका भी धन्यवाद आप लोगों की मेहनत के कारण कार्यक्रम सफल हुआ। पुनः आप सभी धन्यवाद खदान मजदूर संघ भिलाई के हमारे साथियों का धन्यवाद जो आप लोगों ने हम सभी सेवानिवृत्त साथियों के लिए एक यादगार विदाई समारोह आयोजित किया हमके सबके ह्रदय में ईसकी खूबसूरत यादें हमेशा रहेंगी। 


श्री मुश्ताक अहमद जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3