आज दिनांक 21 मई 2024 को बिलासपुर नगर निगम और डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के तत्वधान में तरिया उत्थान अभियान चलाया गया जिसमें डीपी विधि महाविद्यालय बिलासपुर के रासेयो स्वयं सेवक के द्वारा अपना अमूल्य सहयोग देकर श्रमदान किया गया

आज दिनांक 21 मई 2024 को बिलासपुर नगर निगम और डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के तत्वधान में तरिया उत्थान अभियान चलाया गया जिसमें डीपी विधि महाविद्यालय बिलासपुर के रासेयो स्वयं सेवक के द्वारा अपना अमूल्य सहयोग देकर श्रमदान किया गया

आज दिनांक 21 मई 2024 को बिलासपुर नगर निगम और डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के तत्वधान में तरिया उत्थान अभियान चलाया गया जिसमें डीपी विधि महाविद्यालय बिलासपुर के रासेयो स्वयं सेवक के द्वारा अपना अमूल्य सहयोग देकर श्रमदान किया गया

आज दिनांक 21 मई 2024 को बिलासपुर नगर निगम और डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के तत्वधान में तरिया उत्थान अभियान चलाया गया जिसमें डीपी विधि महाविद्यालय बिलासपुर के रासेयो स्वयं सेवक के द्वारा अपना अमूल्य सहयोग देकर श्रमदान किया गया


नगर पालिक निगम बिलासपुर के तरिया उत्थान अभियान द्वारा दिनांक 21 मई, 2024 को ग्राम बिरकोना में अटल चौक के पास स्थित तालाब में जल संरक्षण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया है। जिसमे स्वच्छता कार्यक्रम प्रातः 7.30 बजे से 1 घंटे श्रमदान से स्वच्छता अभियान उक्त तालाब में चलाया गया।अतः अनेक संस्था से रासेयो कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयंसेवकों की निम्नानुसार सहभागिता के द्वारा कार्य क्रम को सफल बनाया गया।

जिसमे विभिन्न महाविद्यालय के कार्य क्रम अधिकारी स्वयंसेवक उपस्थित, शास.ई.रा.रा. विज्ञान महाविद्यालय, बिलासपुर  शास.जे.पी. वर्मा स्नातकोत्तर महा. बिलासपुर सी.एम. डी. महा. बिलासपुर डी.पी. विप्र महा. बिलासपुर
चौकसे कालेज ऑफ साइंस एण्ड कामर्स लालखदान बिलासपुर
डी.एल.एस. महा.बिलासपुर
पी. एन. एस. महा. बिलासपुर
डी.पी. विप्र शिक्षा महा. बिलासपुर
शास बिलासा कन्या महाविद्यालय, बिलासपुर
स्वामी आत्मानंद शास बहु उ. मा. विद्यालय, बिलासपुर
शास.उ.मा.विद्यालय, बैमा नगोई
 मिशन उ. मा. विद्यालय, बिलासपुर
 स्वामी आत्मानंद शास उत्कृष्ट महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ. मा. विद्यालय, बिलासपुर
आधारशीला विद्या मंदिर उ.मा.विद्यालय, कोनी बिलासपुर
डी.पी.विप्र लॉ महाविद्यालय, बिलासपुर
विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर
 बी.टी.आई. बिलासपुर
एस.बी.टी. महाविद्यालय, बिलासपुर
शास. मदनलाल शुक्ल महाविद्यालय, सीपत
शास. कन्या उ.मा. विद्यालय, सरकण्डा बिलासपुर
डॉ. मनोज सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक, रासेयो अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर,
कुलपति/कुलसचिव के निज सहायक, मान्. कुलपति/कुलसचिव महोदय अटल बिहारी वाजपेयी वि.वि.बिलासपुर,श्री खजांची कुम्हार अपर आयुक्त, नगर पालिक निगम बिलासपुर, जिला संगठक जिला बिलासपुर, श्री आशुतोष द्विवेदी (प्रोग्रामर) 
डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के कार्य क्रम अधिकारी विभांशू अवस्थी स्वयंसेवक नितेश साहू(नितीन),अमन दिनकर,भूमिका साहू,अवनीश पांडे, कमलेश्वर,सुमित,अंशुमन, रूपेंद्र,बलराम,सविता,सूरज,लोकेश, ओमकार, उषा,मोनिका आदि , कार्य क्रम को सफल बनाने में पूर्ण रूप से श्रमदान किया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3