भरत देवांगन उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खरोरा में समर कैंप का आयोजन किया गया
खरोरा:- आज दिनाँक 20मई सोमवार को भरत देवांगन उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय खरोरा में समर कैंप का आयोजन प्रातः 8 बजे किया गया, जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस में शिक्षको के मार्गदर्शन में छात्रों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराई गई। सर्वप्रथम सभी बच्चों को योग एवं ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया इसके साथ ही आसन एवं व्यायाम का अभ्यास भी किया गया।
समर कैंप में हैंडमेड क्राफ्टिंग, टेलीग्राफी, एरोबिक्स डांस आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। उपस्थित शिक्षकों में श्रीमती अंकृति भिड़े, श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्रीमती पारुल रजोरिया, रूपशिखा साहू, पावेत्री साहू, नदीश साहू,अजय कुर्रे आकाश परिहार शामिल रहे।
समर कैंप में आने वाले दिनों में और भी गतिविधियों तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस समर कैंप में छात्रों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया तथा नवीन विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया।