छत्तीसगढ़ महार महरा समाज जिला चुनाव हुआ सम्पन्न, जिलाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की दिलीप बघेल ने
दीपक आरदे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
बालोद - बीते दिन हुए छत्तीसगढ़ महार महरा समाज चुनाव में जिला संगठन पर मतदान किया गया,जिसमे जिलाध्यक्ष के पद पर दिलीप बघेल,अध्यक्ष - दिलीप बघेल,उपाध्यक्ष पद पर उदय डोंगरे,सचिव पद पर - थानेश्वर कौशल,कोषाध्यक्ष पद पर ललित रावत, सहसचिव पद पर महेश सहारे ने जीत हासिल की। साथ ही सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का पुनर्निरवहन करने शपथ ग्रहण की।
चुनाव उपरांत दीपक आरदे ने कहा की आप सभी स्वजाति बन्धुयो को जिन्होने महार महरा समाज खम्हारटोला परिछेत्र के तत्वावधान ग्राम खलारी में दिनांक 26/5/2024 दिन रविवार को जिला स्तरीय चुनाव किया गया जिसमे आप सभी प्रांतीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं परिछेत्र , ग्रामीण के पदाधिकारियों एवं स्वजाति बन्धु माता, बहनों भाइयो बड़े बुजुर्गों आप सभी को हिर्दय से धन्यवाद आभार देता हूं जो अपना तन मन धन दे कर इतनी बड़ी कार्यक्रम सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया आशा करता हूं कि भविष्य में फिर कभी इस प्रकार का आयोजन होता हैं तो इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा,जिसके लिये मैं अपने तरफ से परिछेत्र के तरफ से एवं ग्रामीण खलारी स्वजातीय बन्धु के तरफ से सभी एक बार पुनः आभार शुक्रिया देता हु।
साथ ही दीपक आरदे ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा आशा करता हूं कि आप लोगों के मार्गदर्शन में समाज को एकता और अखंडता को ध्यान में रखते हुए एक नई ऊंचाई के शिखर तक ले जाकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।