बेमेतरा:- स्कूल के पहले दिन बच्चों को पुस्तक वितरण के साथ नेवता भोज कराया गया
मेघू राणा बेमेतरा/कोदवा। गुरुवार को नए सत्र के प्रथम दिन पर बेरला ब्लॉक अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बुडेरा में प्रवेश उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को पुस्तक व ड्रेस वितरण किया। ग्राम पंचायत बुडेरा के उपसरपंच गोवर्धन साहू ने प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों का स्वागत करते हुए नियमित रूप से शाला आने प्रेरित किया।
बच्चों को उपसरपंच साहू ने न्योता भोज कराया गया। इस मौके पर पंचायत के उपसरपंच गोवर्धन साहू,योगेंद्र सिंह राजपुर, राजा राम साहू सहित प्रधान पाठक योमकुमार वर्मा, सायक शिक्षक लक्ष्मीकांत वर्मा, राजकुमार साहू, शकुंतला राजपुत आदि उपस्थित रहे।