स्वदेशी मेला 2023 बिलासपुर धन्यवाद व कार्यकर्ता मिलन समारोह होटल श्रीवारी बिलासपुर में सम्पन्न हुआ
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, श्रीवारी होटल में स्वदेशी मेला आयोजन का धन्यवाद और मिलन समारोह संपन्न हुआ. प्रमुख उपस्थिति बेलतरा विधायक एवं स्वदेशी के कार्यकर्ता सुशांत शुक्ला, स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल, प्रांत सह संयोजिका, श्रीमती शीला शर्मा, बिलासपुर संभाग संयोजक डॉ सुशील श्रीवास्तव, गोपाल शर्मा, डॉ प्रफुल्ल शर्मा, प्रांत महिला प्रमुख एवं मेला संयोजिका श्रीमती अरुणा दीक्षित, सह संयोजिका द्वय डॉ नीता श्रीवस्तव, श्रीमती लता गुप्ता, डॉ. ललित मखीजा, CBMD प्रबंधक एवं प्रांत संपर्क प्रमुख सुब्रत चाकी, रामदेव कुमावत, सुरेंद्र गुम्बर, सौमित्र गुप्ता, रिंकू मित्रा, जी आर जगत एवं स्वदेशी परिवार के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए।