केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत किया गया

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत किया गया

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत किया गया

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का भव्य स्वागत किया गया


मुंगेली/ केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू के प्रथम नगर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। वे सीधे दाऊपारा स्थित महामाया मंदिर पहुँचे जहां उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विधायक पुन्नूलाल मोहले ने एक साथ दर्शन पूजन किया। महामाया मंदिर से नगर भ्रमण हेतु प्रस्थान करने पर दाऊ पारा चौक में सौरभ बाजपेयी, राकेश साहू के नेतृत्व में युवामोर्चा द्वारा स्वागत, अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों कलीम बागड़ी व हलीम खान,सचिन मसीह,लवि सलूजा के नेतृत्व में स्वागत किया गया, श्री राजकुमार वाधवा ( अध्यक्ष चेम्बर ऑफ कॉमर्स ) के घर के सामने व्यापारियों के द्वारा शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया,इसके बाद शीलू साहू,संदीप साहू ने स्वागत किया। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने पूर्व विधायक स्व मुनीराम साहू के निवास पर पहुँचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। 

नया पुल से होते हुए- जिला भाजपा कार्यालय पहुँचकर तीनों जनप्रतिनिधियों केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,उप मुख्यमंत्री अरुण साव,पूर्वमंत्री एवं विधायक पुन्नूलाल मोहले ने शीश नवाया,मत्था टेका। किशोरी केशरवानी परिवार ने स्वागत किया। इसके बाद जिला भाजपा कार्यालय के सामने यादव समाज ने स्वागत किया। युवाओं ने शॉल श्रीफल व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। परशुराम जी चौक पुराना बस स्टैण्ड में साहू समाज जिला मुंगेली तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद रामानुज द्वार पर शालेय शिक्षक संघ ने स्वागत किया। सदर बाजार बाजार में महिमा लॉज के सामने प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल सोनी,पन्ना जैन,नरेंद्र कोटड़िया,जैन मंदिर के पास जेठमल कोटड़िया,दीपक कोटड़िया,जयकांत केशरवानी, प्रद्युम्न तिवारी एवं परिवार, मोहन टेलर्स के पास नवरतन जैन,अन्नू सोनी,गोलबाजार चौक में मोहन भोजवानी, राजेश भोजवानी,गुलशन कार्नर के पास महेंद्र पारख, सुनील चोपड़ा,विनय चोपड़ा, मनमोहन केशरवानी परिवार, डोंडा बाड़ा के सामने सोम वैष्णव एवं कार्यकर्ता गण, ढाल में श्याम जी देवांगन, नगर पालिका कार्यालय के सामने नपा उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह के नेतृत्व में पार्षदों व स्टॉफ ने स्वागत किया। अंत में उमाकांत लॉज के पास राहुल साहू के नेतृत्व में स्वागत किया गया। इसके बाद ब्राह्मण समाज जिला मुंगेली दवारा स्वागत किया गया। 
     
कबीर प्राकट्य दिवस कार्यक्रम में जाते हुए रायपुर रोड में जतिन ट्रेडर्स मुंगेली, नागेश्वर गणेश साहू दवारा स्वागत तथा किसान वस्त्रालय सिंधी धर्मशाला दवारा स्वागत किया गया।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3