दल्लीराजहरा के समस्त स्कूलों मे 26/6/24 को प्रवेश उत्सव के रूप मे मनाया गया
दल्लीराजहरा के समस्त स्कूलों मे 26/6/24 को प्रवेश उत्सव के रूप मे मनाया गया. संकुल के सभी शिक्षकों ने अपनी अपनी शालाओं मे प्रवेश उत्सव का आयोजन किया!संकुल नया बाजार राजहरा अंतर्गत प्राथमिक शाला खम्हार टोला 02 मे 7बच्चों का लक्ष्य था, आज चार बच्चों ने प्रवेश लिया.
प्रधान पाठिका श्रीमती जयंत्री ठाकुर, सहायक शिक्षक श्रीमती नीलम भुआर्य, संकुल समन्वयक राजमल जैन, रसोइया श्रीमती सारदा बाई एवं डामेस्वरी, संक सदस्य एवं पालको की उपस्थिति मे बच्चों को रंग ग़ुलाल लगाकर पुस्तकें एवं गणवेश प्रदाय कर शाला मे प्रवेश कराया. न्योता भोज के रूप मे खीर पूड़ी, चॉकलेट बिस्किट का वितरण प्रधान पा ठिका, एवं सदस्यों के द्वारा किया गया.