सरस्वती शिशु मंदिर तरपोंगी में शाला प्रवेश उत्त्सव धूमधाम से मनाया गया
खरोरा;- सरस्वती शिशु मंदिर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में संयुक्त रूप से नव प्रवेशी बच्चों के साथ शाला प्रवेश धूमधाम से मनाया गया। सभी बच्चों का तिलक चंदन लगाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। नव प्रवेशी बच्चों को सुशिक्षित, सुसंस्कृत व अच्छे नागरिक बनने के लिए हवन कार्यकम रखा गया।
इस कार्यक्रम में शारदा समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र कश्यप जी एवं कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल गिरि गोस्वामी एवं सदस्यगण उपस्थित होकर हवन कार्यक्रम को सफल बनाये। तथा भैया, बहनों एवं दीदी, आचार्य बड़े ही धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया गया। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य द्वारा सभी बच्चों का निरंतर प्रगति हो एवं विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना किये। तथा शिक्षा के महत्व की जानकारी। बच्चों का मुँह मीठा कराकर शाला में प्रवेश दिलाया गया। दीदी एवं स्वयं आचार्य जी तथा भैया एवं बहनों, पालकगण की सहभागिता रही