राउंड टेबल इंडिया ने लगवाया वाटर कूलर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने जाने वाले को लोगों को मिलेगा शुद्ध शीतल पेयजल
सामाजिक व सेवाभावी कार्यों में निरंतर सक्रिय रहने वाले राउंड टेबल इंडिया ने एक बार फिर अपनी सहभागिता प्रदर्शित की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ऑफिस के नीचे में वाटर कूलर मशीन लगाया है इससे रोजाना यहां से आने जाने वाले और स्टाफ आदि लोगों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिटी उमेश कश्यप जी ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। उमेश कश्यप जी ने कहा कि ये कूलर उचित स्थान पर इंस्टॉल किया गया इससे सैकड़ो व्यक्तियो को ठंडा पीने का पानी मिल सकेगा।साथ ही उन्होंने राउंड टेबल इंडिया के इस कार्य की बहुत सराहना की। कार्यालय में कार्यरत रमजान जी अन्य स्टाफ ने राउंड टेबल इंडिया का बहुत आभार व्यक्त किया। चेयरमेंन सिमरनजीत सिंह,सनी छाबड़ा, किसलिए जाजोदिया सिद्धार्थ बुद्धिया, प्रिंस सचदेवा , चंचल सलूजा, उपस्थित रहे।