दल्ली मार्डन आर्ट क्लब D MAC में 101 बच्चों ने समर कैम्प में प्रशिक्षण लिया
दल्लीराजहरा में पहली बार मंच संचालन, स्पोकन इंग्लिश जैसे प्रशिक्षण दिया गया
विजय बोरकर ने बताया कि 9 साल से दल्ली मॉर्डन आर्ट क्लब D MAC में डान्स, गरबा,सोसल एक्टिविटी जैसे कार्य करते आ रहे है। साथ ही 4 साल से समर कैम्प का भी आयोजन करते आ रहे है। वर्तमान में 15 दिवसीय समर कैम्प में 10 अनुभवी शिक्षकों के द्वारा डान्स, ड्रॉइंग, करसिव राइटिंग, मेहंदी, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोकन इंग्लिश, एंकरिंग, पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट का 101 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें शिक्षकों को अवॉर्ड और बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सोशल वर्कर के रूप में आशुतोष माथुर,शिरोमणि माथुर,बी एस पी के सीनियर मैनेजर IOC नितेश क्षत्रिय, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ को भी सम्मान के रूप में अवार्ड दिया गया। साथ ही बच्चों को नितेश क्षत्रिय जी ने हौसला अफजाई करते हुए बताये कि वर्तमान समय मे बच्चों को मोबाइल और टीवी की लत से दूर रहे और कला क्षेत्र और अदर एक्टिविटी से जुड़े, साथ ही शिरोमणि माथुर जी ने बच्चों को बताया कि D MAC लगातार कई वर्षों से दल्लीराजहरा में डान्स और कला के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में कार्यरत रहे है और इनके द्वारा दल्लीराजहरा की लिखित किताब में D MAC, MDA का उल्लेख किया गया एवं D mac के अच्छे प्रयास की सराहना करते हुए बधाइयां एवँ शुभकामनाएं दी।
समर कैम्प प्रशिक्षण में प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक के रूप में आर्ट एंड क्राफ्ट विजय बोरकर, डान्स में मिलन मरई, संगीत में एम सुरेश, एंकरिंग में एम नेहा, स्पोकन इंग्लिश में भूमिजा,इंग्लिश करसिव में सिरी गायत्री, ड्राइंग में सारिका,रंगोली में महेश जायसवाल, स्पेशल शिक्षक रंगोली में वासु,आर्ट एंड क्राफ्ट में पूजा पांडेय रहे है।
इस कार्यक्रम की शुरुआत समूह गीत अरपा पैरी के धार एवँ राम भजन से किया गया इसके पश्चात ग्रुप डान्स श्रीया नायडू,अहिल्या, अनुकृति,पूर्वी,राधिका, तिथी जैन,स्तुती जैन,अंशिता के द्वारा किया गया।
इस समारोह में डॉ. चतुर्वेदी,श्रीजीत,के आशिष, अनुराधा, गायत्री नायडू,वीणा साहू,महक,मोनिका, हेम, पुष्पा, ओमकार के द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया।