रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल प्रचंड मतों से विजय हुए
रायपुर लोकसभा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल प्रचंड मतों से विजय हुए नया रिकॉर्ड बनाया बधाई शुभकामनाएं छत्तीसगढ़ के की राजधानी रायपुर सबसे अनुभवी मेहनती जनता मेहनती गरीबी जन सेवक श्री बृजमोहन अग्रवाल जी ऐतिहासिक दर्ज की उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 575000 285 वोट से हरा दिया लोकसभा चुनाव में सांसद महोदय बृजमोहन अग्रवाल को 10 लाख 50000 251 वोट मिले थे उनकी जीत जीत पर भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी प्रशांत कुमार क्षीरसागर उनसे भेंट कर फूल माला श्रीफल शॉल गमछा रेट का सम्मान एवं स्वागत किया 16 साल की उम्र से राजनीति की शुरुआत की थी 31 साल से विधायक सफर शुरुआत की थी छत्तीसगढ़ के प्रदेश के बड़े नेताओं में उनका नंबर वन नाम लिया जाता है राजनीति के खिलाड़ी चाणक्य कहा जाता है आठ बार विधायक पांच बार मंत्री रह चुके हैं उनकी जीत पर नया रिकॉर्ड बना है उनके फैंस भारतीय जनता पार्टी के साथ करता प्रशांत कुमार् क्षीरसागर संतोष पाराशर ब्रह्मानंद राव दीपक कामदे दत्ता चौधरी नरेंद्र पाच बधाई शुभकामनाएं दी
जय हिंद जय भारत जय छत्तीसगढ़