इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 1000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया
बालोद: नेशनल इंश्योरेंस अवेयरनेस डे के अवसर पर इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 1000 पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया जिला परिवहन कार्यालय ग्राम पाकुरभाट के सामने वृक्षारोपण का कार्य किया गया ब्रांच मैनेजर आयुषी पांडेय ने यह कहा आज के इस तपते हुए माहौल में जो सबसे जरूरी है वह है वृक्षारोपण आप यदि अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हैं उससे ही हमारी प्रकृति का संतुलन बनाने में हमारा योगदान हो सकता है प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन की शक्ति बनाए रखने के लिए वृक्ष का लगाना आवश्यक हो गया है प्रकृति पर नियंत्रण और जीवन की शक्ति बनाए रखने के लिए वृक्ष का लगाना आवश्यक हो गया है पेड़ पर्यावरण को आक्सीजन प्रदान करते हैं और हवा की गुणवत्ता को बेहतर बनाते हैं यदि अधिक पेड़ लगाए गए जाए तो दुनिया पर्यावरण में रहने के लिए सुनिश्चित स्थान बन जाएगा हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ तो अपने जीवन में केवल लगाए ही नहीं बल्कि उसके तब तक संरक्षण का संकल्प ले जब तक कि वह वृक्ष बनकर तैयार ना हो जाए प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग को अगर कोई बचा सकता है तो वह वृक्ष है और हमारे द्वारा लगाए गए पौधे ही है इसलिए प्रकृति के लिए पर्यावरण के लिए अपने लिए आगे आए इस अवसर पर जंजीर यातायात एवं बीमा सलाहकार प्रोपराइटर खिलता गंजीर , होमेंद्र गंजीर, ओम प्रकाश साहू, मनीष साहू, सुषमा बंजारे एवं गायत्री पटेल आदि लोग उपस्थित रहे