छत्तीसगढ़ कोशारिया महार समाज केंद्र गुरूर का आनंद राम बघेल बने अध्यक्ष एवं सचिव बने कमल किशोर

छत्तीसगढ़ कोशारिया महार समाज केंद्र गुरूर का आनंद राम बघेल बने अध्यक्ष एवं सचिव बने कमल किशोर

छत्तीसगढ़ कोशारिया महार समाज केंद्र गुरूर का आनंद राम बघेल बने अध्यक्ष एवं सचिव बने कमल किशोर

छत्तीसगढ़ कोशारिया महार समाज केंद्र गुरूर का आनंद राम बघेल बने अध्यक्ष एवं सचिव बने कमल किशोर 


छत्तीसगढ़ कोशरिया महार समाज केंद्र गुरुर का पहली बार दल्ली राजहरा गोंडवाना समाज में महासम्मेलन आयोजित किया गया l सम्मेलन में गुरुर , धनेली , सोनईडोंगरी बड़भूम डौंडी लोहारा दल्ली राजहरा सरोना कांकेर चारामा लखनपुरी दसपुर भूइगांव, नरहरपुर , सिहावा , धमतरी अरमरीखुरद चिंगरी एवं अन्य परिक्षेत्र से लगभग 1200 सामाजिक सदस्यों की उपस्थिति रही l सम्मेलन में पदाधिकारीयों का चुनाव हुआ l जहां केंद्रीय पदाधिकारी गुरुर के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष हेतु चयन किया गया l सभी परिक्षेत्र के महिलाएं एवं पुरुषों ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया निर्वाचन अधिकारी दिनेश भंसारे सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहन सहारे ,पुरुषोत्तम जामदार उग्रसेन धमगया , हेमलाल धमगया ओमप्रकाश वारडे पूनम सहारे को चुनाव संपन्न कराने के लिए पदाधिकारी नियुक्त किए गए थे l चुनाव प्रक्रिया दो बुथ के माध्यम से संपन्न हुआ l

प्रातः 10:00 बजे सभी परिक्षेत्र के सामाजिक सदस्यों एकत्रित हुए तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर एवं श्री नारायण देव की पूजा अर्चना के बाद सभी सामाजिक सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी के द्वारा शपथ दिलवाया गया एवं चुनाव संबंधित नियमों की जानकारी दी गई l 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर उपस्थित थे l अध्यक्षता श्यामलाल कोठारी ने किया l अध्यक्ष पद के लिए आनंद राम बघेल विजय हुए उन्हें 449 मत मिला l दूसरे नंबर पर मेहतर राम थे उन्हें 417 मत प्राप्त हुआ एवं निरस्त मतों की संख्या 25 थी l 440 मतों के साथ अभय केसरी कोषाध्यक्ष बने दूसरे नंबर पर पोषण लाल सोनवानी थे उन्हें 430 मत प्राप्त हुए एवं निरस्त मतों की संख्या 21 थी l कमल किशोर ने 488 पद प्राप्त कर सचिव पद पर विजय हुए दूसरे नंबर पर गेंद राम रामटेके ने 379 मध्य प्राप्त किया एवं निरस्त पदों की संख्या 24 रही l सभी विजयी पदाधिकारीयों को अध्यक्ष पवन कुमार बोदेलकर एवं रामकुमार ने बधाई दिया l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3