विभाग स्तरीय दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का सशिम भैंसा में शुभारंभ
खरोरा:- ग्राम भारती सरस्वती शिक्षा विकास समिति जिला रायपुर/बिलासपुर द्वारा संयुक्त रूप से विभाग स्तरीय दस दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग जो की 3 जून से 14 जून तक सशिम भैंसा में आयोजित है यह वर्ग पूर्णतः आवासीय है।इस वर्ग के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल सोनी(अध्यक्ष नगर पंचायत खरोरा) सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा की प्रशंसा करते हुए कहा आज केवल अक्षर ज्ञान नहीं अभी तो संस्कार युक्त शिक्षा की आवश्यकता है. आने वाले पीढ़ी देश धर्म और संस्कृति के संस्कारों से जुड़कर देश को प्रगति के पद पर अग्रसर करें, विकसित भारत के सपना साकार हो.
इस अवसर पर श्री सहदेव राम साहू(प्रांतीय उपाध्यक्ष) श्री डुगेश्वर साहू(सरपंच ग्राम पंचायत भैंसा) विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री पुनाराम वर्मा(जिला अध्यक्ष रायपुर)श्री सुरेन्द्र नशीने(सचिव जिला रायपुर)श्री नीलकंठ यादव(संयुक्त सचिव जिला बलौदाबाजार) रेवा राम सोनी(पूर्व अध्यक्ष जिला रायपुर) वर्गाधिकारी डोमार वर्मा, वर्ग प्रमुख नीलकंठ यादव सीताराम यादव पूर्व अध्यक्ष जिला रायपुर श्रीमती कीर्तनी वर्मा जिला सदस्य रायपुर जिला समन्वयक बलौदाबाजार तोलाराम यादव जिला समन्वयक रायपुर मुकेश साहू बौद्धिक प्रमुख अश्वनी पाठक, शारीरिक प्रमुख भारत दास वैष्णव महिला शिक्षक संध्या महानंदे सुश्री रंजिता प्रजापति श्रीमती सुनीता यादव सोमलता धीवर पुरुष शिक्षक के रूप में श्री श्याम सुंदर यदु स्थानीय विद्यालय से प्रधानाचार्य श्रीमती मीना सोनी उपस्थित रही। इस वर्ग में कुल 71 दीदीयां 3 आचार्य 4 अधिकारी 10 शिक्षक 2 जिला समन्वयक और 12 स्थानीय विद्यालय की दीदीयां 3 सफाई कर्मी 3 रसोइया समेत कुल 108 लोगो की उपस्थिति है।
स्थानीय विद्यालय से प्रधानाचार्य श्रीमती मीना सोनी वरिष्ठ दीदी कमला निर्मलकार, शैल साहू महेश्वरी वर्मा, कीर्ति वर्मा, शैल पटेल प्रीति महोबिया, नंदनी साहू दानेश्वरी साहू गामिनी साहू राजलक्ष्मी साहू व्यवस्था में जुटे हुए है।उपरोक्त बातों की जानकारी भैंसा विद्यालय के अध्यक्ष कांति लाल धुरंधर ने प्रदान किया।