रायपुर विकास प्रधिकरण ने कांग्रेस सरकार में नही दिया नोटिस भाजपा सरकार बनते ही दिया नोटिस 2400 परिवार परेशान...

रायपुर विकास प्रधिकरण ने कांग्रेस सरकार में नही दिया नोटिस भाजपा सरकार बनते ही दिया नोटिस 2400 परिवार परेशान...

रायपुर विकास प्रधिकरण ने कांग्रेस सरकार में नही दिया नोटिस भाजपा सरकार बनते ही दिया नोटिस 2400 परिवार परेशान...

रायपुर विकास प्रधिकरण ने कांग्रेस सरकार में नही दिया नोटिस भाजपा सरकार बनते ही दिया नोटिस 2400 परिवार परेशान...


रायपुर- रायपुर विकास प्रधिकरण द्वारा इंद्रप्रस्थ फेस 2 सरोना में टोटल 2394 फ्लैट है जिसमे 2394 परिवार रहते है इस फ्लैट में 2021 में परिवार रहना चालू कर दिए थे | अधिकतर परिवार मजदूर वर्ग के लोग यहां रहते है | लेकिन रायपुर विकास प्रधिकरण के प्रबंधक द्वारा अचानक से पानी शुल्क 200 रुपये प्रति माह के हिसाब से 3 साल का पैसा एक साथ जमा करने को ले कर नोटिस सभी घर वालो को दे दिए है ओर कहा गया है कि 45 दिन के अंदर जमा करे नही तो सालाना 12% ब्याज देना पड़ेगा | सभी इंद्रप्रस्थ निवासी 2394 लोग हर साल नगर निगम रायपुर टैक्स पटाते है ऐसे में आम आदमी में बहुत ज्यादा ही आर्थिक वजन बढ़ जाएगा | वहां के सभी निवासी परेशान है उनका कहना है कि अगर पानी के लिए शुल्क लेना था तो हर महीने लेते लेकिन एक साथ 2 साल का शुल्क वसूली करना हमारे लिए बहुत परेशानी की बात है और 200 रुपये पानी शुल्क महीना ज्यादा भी है इंद्रप्रस्थ परिवार का कहना है कि पुरानी राशि को माफ कर के 2024 से राशि लिया जाये और 200 रुपये से 100 रुपये महीना किया जाए | इंद्रप्रस्थ निवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को भी पत्र दिया है | मुख्यमंत्री के निजी सचिव तुलसी कौशिक ने अस्वासन दिया है कि जल्द ही इसमें जो बन पाएगा वो किया जाएगा कर के | अब देखना यह है कि रायपुर विकास प्रधिकरण क्या निर्माण लेता है |

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3