बेमेतरा:- शाला प्रवेश उत्सव मे शामिल हुए विधायक दीपेश साहू
मटका मे 24 लाख 20 हजार के लागत से बने शा. प्रा. शाला भवन का किया लोकार्पण
बीजाभाट प्रा. शा. स्कुल मे स्मार्ट क्लास का किया शुभारम्भ
मेघू राणा बेमेतरा :- नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए आज बुधवार को प्राथमिक शाला स्कुल मटका, बीजाभाट , भिंभौरी मे शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू,कलेक्टर रणवीर शर्मा,जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं ने मनमोहक बारह मासी नृत्य कर अतिथियों का स्वागत किया।मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू के अलावा अन्य अतिथियों ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक, फुलमाला पहनाकर ,गणवेश वितरण व मिठाई, चॉकलेट खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर मे विधायक दीपेश साहू ने 24.20 लाख के लागत से बने शासकीय प्राथमिक शाला स्कुल भवन का लोकार्पण किया l इस दौरान विधायक साहू ने कहा की नए स्कुल भवन बनने से अब छात्र छात्राओं को पढ़ाई लिखाई मे किसी प्रकार की समस्या नहीं होंगी l बच्चे अच्छे ढंग से नए स्कुल भवन मे बैठकर पढ़ाई कर सकेंगे l
विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम सभी नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित किया l इस दौरान विधायक दीपेश साहू मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सन्देश का वाचन करते हुए सभी की कुशलता की कामना करते हुए कहा की 26 जून 2024 यानी आज बुधवार के दिन से नया सत्र 2024 का शुरुवात हो गया है l साहू ने कहा की आप सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ में शिक्षा क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांतिकारी परिवर्तन लाना है l ताकि हमारे राज्य के बच्चे वैश्विक परिवेश में पहचान स्थापित कर सके l इस कार्य में आप सभी की भूमिका अपेक्षित है
विधायक दीपेश साहू ने कहा की शाला प्रवेश उत्सव के पावन अवसर पर आप एवं आपके सभी साथी सक्रिय सहभागिता निभाए ताकि हमारे बच्चे आप लोगों से प्रेरणा ले सके l और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें l राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कक्षाओं में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना है l लाभांति समूह के बच्चों को समुचित शिक्षा प्रदान किया जाना है l इस दृष्टिकोण से हम सभी शालाओं में बुनियादी सुविधा एवं शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें l शिक्षा की राह में आने वाले बाधाओं को हम सब मिलकर दूर करेंगे l
और राज्य में विद्यालयीन शिक्षा के क्षेत्र में समस्त अधोसंरचनाएँ, सुविधाओं का विकास सरकार की पहली प्राथमिकताएं हैं l शिक्षा के गुणवत्ता विकास के लिए आवश्यक प्रयास तत्परता से किया जाएगा l इस अभियान में आपका सहयोग का मूल्य होगा l हम अपने बच्चों का भविष्य बहुत ही खूबसूरत से सवारेंगे l शिक्षा को रोजगार उन्मुखी बनाने की दिशा में अभियान चलाएंगे l राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्य को हम सभी सम्मिलित प्रयास से प्राप्त करेंगे l अंत मे विधायक साहू ने सभी से विनम्र अपील करते हुए कहा कि शाला प्रवेश अभियान के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में सुविधा अनुसार सम्मिलित होवें l शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाये l मेरी कामना है कि जनप्रतिनिधि के रूप में आपके द्वारा चलाये गए अभियान का नेतृत्व सामाजिक दायित्व की पूर्ति करेगा एवं राज्य के विकास में सहायता करेगा l
इस अवसर पर कलेक्टर रणवीर शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे, विकाश खंड शिक्षा अधिकारी खरे सर बीआरसी साहू सर, मण्डल अध्यक्ष छोटे लाल साहू,खूबी लाल साहू, छोटू राम साहू,जीतेन्द्र यदु,अनिल यदु, हिरा लाल यदु, शत्रुहन लाल यदु रोहित कुमार साहू,जनप्रतिनिधिगण,स्कुली छात्र छात्राऐ शिक्षक गण पालकगण उपस्थित रहे l