उत्तर बुनियादी शाला बेमेतरा दो शिक्षकों की हुई शिकायत; विधायक दीपेश साहू ने दिए जांच के आदेश

उत्तर बुनियादी शाला बेमेतरा दो शिक्षकों की हुई शिकायत; विधायक दीपेश साहू ने दिए जांच के आदेश

उत्तर बुनियादी शाला बेमेतरा दो शिक्षकों की हुई शिकायत; विधायक दीपेश साहू ने दिए जांच के आदेश

उत्तर बुनियादी शाला बेमेतरा दो शिक्षकों की हुई शिकायत; विधायक दीपेश साहू ने दिए जांच के आदेश


मेघू राणा बेमेतरा:- आज बेमेतरा उत्तर बुनियादी शाला समिति सदस्यों ने विधायक दीपेश साहू से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है समिति के सदस्यों ने विधायक दीपेश साहू से मुलाकात कर कहा कि स्कूल में पदस्थ शिक्षक संतोष वैष्णव , मनोज कुमार निषाद को मूल स्थापन में वापस भेजने की मांग की है l साथ ही समिति के सदस्यों ने उन दोनों शिक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में शाला संचालन के समय में शिक्षण कार्य नहीं किया जाता है l शाला प्रबंधन समिति की नियमित बैठक नहीं लेते है l वह बिना शाला प्रबंध समिति को विश्वास में लिए शाला मद का अनुचित उपयोग करते हैं l साथी शाला में प्रवेश के नाम पर पैसा / राशि मांग करने की मौखिक शिकायत भी साला प्रबंधन समिति को मिली है l सदस्यों ने कहा कि जब उन्हें शिक्षण कार्य हेतु बोला जाता है तो शासकीय कार्य व ऊपर के ऑफिस का दबाव का हवाला दिया जाता है l इसके साथ ही पालनो ने विधायक दीपेश साहू से निवेदन करते हुए कहा कि प्राथमिक व माध्यमिक शाला में अच्छे व अंग्रेजी माध्यम के पर्याप्त शिक्षक की व्यवस्था करे जिससे हमारे बच्चे की भविष्य बन सके l 

विधायक साहू ने दिए जांच के आदेश

शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए विधायक दीपेश साहू ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वहा के दोनों शिक्षक जिनकी शिकायते मेरे पास आई है उसकी जांच करे और अच्छे और अंग्रेजी माध्यम के शिक्षक की व्यवस्था स्कूल में की जाए l जिससे बच्चो का एक अच्छा भविष्य बन सके और जिले का नाम रोशन कर कर सके l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3