बजरंगदल जेल भरो आंदोलन में बजरंगियो की जीत
में भी हु गौ रक्षक, मुझे भी गिरफ्तार करो
पुलिस प्रसासन द्वारा गौ रक्षकों को गौ तस्करो के हत्या क झूठे आरोप में फसा कर गिरफ्तारी के विरोध में आज समस्त हिन्दू समाज बजरंग दल द्वारा आज *SP कार्यालय रायपुर* में जेल भरो आंदोलन में पूरे छत्तीसगढ़ से बजरंगदल के कार्यकर्ता रायपुर पहुँचे
गुंडरदेही प्रखंड से भी बजरंगदल के कार्यकर्ता अपनी भी गिरफ्तारी देने पहुँचे जिसमें गुंडरदेही प्रखंड से ज़िला संयोजक उमेश सेन के साथ ज़िला सहसंयोजक स्वप्निल शर्मा ,प्रखंड संयोजक पंकज साहू , खंड संयोजक पुखराज देशमुख ,खंड संयोजक विरेंद्र साहू गौ सेवा प्रमुख मीनू राम यादव एवं अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता पहुँचे एवं सिटी कोतवाली का घेराव कर चौक में चक्का जाम कर दिया गया एवं बारिश के बावजूद रात 11 बजे तक कार्यकर्ता दटें रहे आधी रात में छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी खुद उपस्थित हो कर आश्वासन दिए और जल्द ही पक्ष में फैसला देने की बात कही।।