संकुल केंद्र एजूकेशन सिटी सुकमा के अंतर्गत प्राथमिक / माध्यमिक शाला कुमाररास मे शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम हुआ संपन्न
सुकमा - दिनाँक 26 जून 2024 को शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला कुम्हाररास सुकमा, संकुल केंद्र एजूकेशन सिटी सुकमा, विकासखंड सुकमा, जिला सुकमा में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया । शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता श्री दिलीप पेद्दी रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कुसुम शर्मा प्रधान अध्यापक, श्रीमती शीला सिंह प्रधान पाठक द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ मुख्य अतिथि श्री दिलीप पेद्दी जी के माध्यम से किया गया तथ पश्चात नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर निः शुल्क गणवेश व पुस्तक वितरण मुख्य अतिथि व एस. एम.सी. सदस्यों के हाथों से करवाया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता श्री दिलीप पेद्दी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चों को अच्छे से पढ़ने, अपना व अपने माता पिता के साथ पूरे जिले व राज्य का नाम रौशन करने के लिए अनुशासन व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करने की बात कही एवं साथ ही प्रेरणास्रोत शब्दो से बच्चों को स्कूल प्रतिदिन आने की समझाईश दिया व