ग्राम पंचायत कोतासुरा में साफ सफाई के नाम पर फर्जी बिल के माध्यम से आहरण करने सरपंच सचिव पर जल्द गिरेगी गाज....
कार्यवाही हेतु पुसौर जनपद सीईओ ने सक्षम अधिकारी को लिखा पत्र...
रायगढ़/ पुसौर:- सदैव सुर्खियों में रहने वाली ग्राम पंचायत कोतासुरा में इस बार साफ सफाई के नाम पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। प्रदेश की साय सरकार जीरो टोलरेंस पर पलीता लगाने का काम रायगढ़ के पुसौर जनपद पंचायत के ग्राम कोतासुरा मे बखूबी किया जा रहा है।
रायगढ़ जिले के पुसौर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कोतासुरा मे सरपंच सचिव के खिलाफ फर्जी बिल के माध्यम से आहारण करने की शिकायत दिनांक 26/03/24 को जनपद पंचायत सीईओ से की गई थी जिस पर जनपद सीईओ के बनाये कमेटी ने शिकायत जांच प्रतिवेदन की अवलोकन में पंचायत में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत को सही पाया है।
बहरहाल जांच में भ्रष्टाचार सिद्ध पाए जाने पर पुसौर जनपद सीईओ ने सक्षम अधिकारी को पत्र जारी कर अग्रिम कार्यवाही हेतु संप्रेषित किया है। अब यह देखना लाजिमी होगा कि भ्रष्टाचारी सरपंच - सचिव पर किस प्रकार की प्रशासनिक गाज गिरेगी।।