रायपुर महानगर एवं भिलाई नगर में मां कौशल्या मंदिर संपर्क यात्रा का हुआ स्वागत
अयोध्या में बनने वाले रामलला मंदिर के लिए छत्तीसगढ़ से करोड़ों रुपया गया ,
अब छत्तीसगढ़ की बेटी कौशल्या के धाम के लिए छत्तीसगढ़िया आगे आए: संतराम बालक दास महात्यागी
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत राम बालक दास महात्यागी जी के द्वारा आयोजित मां कौशल्या मंदिर संपर्क यात्रा 45 दिन तक चलेगी इस यात्रा के अंतर्गत भिलाई नगर ,कोहका, एवं रायपुर ,रामनगर में एक शाम माता कौशल्या के नाम सभा का आयोजन हुआ
इस अवसर पर बहुत संख्या में भक्तों एवम माताओ, ने मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए अपने-अपने संकल्प राशि का दान किया यात्रा में मुख्य प्रवक्ता संत श्री राम बालक दास जी ने कहा कि हम भगवान राम को अपना भांजा मानते हैं इसलिए छत्तीसगढ़ से करोड़ो रूपये अयोध्या भेजा गया ! लेकिन अब तीन युग से इंतजार कर रही हमारे छत्तीसगढ़ की बेटी माता कौशल्या के धाम के निर्माण का विषय है इसलिए समस्त छत्तीसगढ़िया अपने कमाई का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ के मान संवर्धन हेतु मां कौशल्या धाम के निर्माण के लिए प्रदान करें इस अवसर पर बहुत संख्या में भक्तों एवं माताओ ने तीन वर्ष तक प्रतिवर्ष , 21000, 11000 , 5100 इस तरह राशि का संकल्प लिया संत श्री ने सभी का शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।