महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच द्वारा छत्तीसगढ़ में हर सप्ताह होगा पीपल बरगद नीम का पौधारोपण
दुर्ग (छत्तीसगढ़) : मुस्लिम भाइयों के पवित्र त्यौहार बकरीद के शुभ अवसर में देश दुनिया में शांति, समृद्धि एवं सर्व धर्म समभाव की मजबूती के उद्देश्य से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के पदाधिकारियों एवं मंगलमयी द्वारा छत्तीसगढ़ सहित देश दुनिया में हर सप्ताह होगा पीपल बरगद नीम का पौधारोपण लगाया जाएगा। प्रकृति की सुंदरता को बनाए रखने तथा जलवायु परिवर्तन से हो रही भीषण गर्मी तथा पानी की किल्लत को संतुलित करने हेतु एकता सामाजिक शिक्षण संस्था गढ़चिरोली व महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच पीछले अनेक वर्षों से छत्तीसगढ़ सहित भारत के 13 राज्यों व दक्षिण अफ्रीका के मलावी, अमेरिका व नेपाल में हर साल 25 अगस्त से 2 अक्टूबर तक पीपल बरगद नीम का पौधारोपण अभियान चलाया जाता है। इस वर्ष हमारे संगठन व संस्था ने जून महीने की चिलचिलाती धूप में पीपल बरगद नीम पौधारोपण करने का एकमेव उद्देश्य की हर व्यक्ति तथा आमजन बरसात के समय पौधारोपण करने की अभी से पुर्व तैयारी करने में मदद मिल सके।
उपरोक्त विचार महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार ने दुर्ग महाविद्यालय के मैदान विचार व्यक्त किए हैं।
पौधारोपण के अवसर पर मुख्य अतिथि INS न्यूज चैनल के संपादक श्री गिरीराज साहु, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच के रचनात्मक प्रकोष्ठ के छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के संयोजक डॉ मनोज ठाकरे, छत्तीसगढ़ राज्य इकाई के अध्यक्ष श्री दिनेश पटेल, एडवोकेट नवीन पांडे, छत्तीसगढ़ राज्य इकाई पर्यावरण प्रकोष्ठ संयोजक श्री बालूराम वर्मा, समाजसेवी प्रदीप दलाई, समाजसेवी संतोष अर्जुनवार, पर्यावरण प्रेमी प्रशांत कुमार क्षीरसागर, समाजसेवी कमलेश पटेल, पर्यावरण प्रेमी बोई उपस्थित थे।
पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने पर्यावरण प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री बालूराम वर्मा तथा संगठन का पर्यावरण सेवक श्री परगन साहू ने अथक परिश्रम किया।