बेमेतरा:- सरदा में स्टील प्लांट का विरोध, किसान संगठन अध्यक्ष सुरीत साहू के नेतृत्व मे विधायक की उपस्थित मे ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मेघू राणा बेमेतरा: सरदा और आसपास के किसानों ने सैकड़ो की संख्या मे कलेक्टर दफ़्तर पहुंचकर स्टील और स्पंज आयरन प्लान्ट का विरोध किया है। जिसको लेकर आज किसान संगठन के अध्यक्ष सुरीत साहू के नेतृत्व मे क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू की उपस्थिति मे क्षेत्रवशियों ने कलेक्टर रणवीर शर्मा को ज्ञापन सौपकर स्पंज आयरन फैक्ट्री मे चल रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाकर फैक्ट्री बंद कराने की मांग किया गया है इस दौरान मीडिया से मुख़ातिर होते हुए विधायक दीपेश साहू ने बताया कि आज सरदा और आसपास के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्टील और स्पंज आयरन प्लान्ट का विरोध किया।दीपेश साहू ने कहा कि प्रदूषण वाले प्लान्ट लगने के बाद यहाँ के लोगों को बीमारी के साथ जिन्दगी गुजारना पड़ेगा। बेमेतरा विधानसभा कृषि प्रधान क्षेत्र है । बेमतरा जिला बनने के बाद यहाँ के किसानों ने हमेशा जिले में प्रदूषण मुक्त फुड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की माँग की है ।
विधायक दीपेश साहू ने कहा की आज बेमेतरा और बेरला क्षेत्र के जितने भी किसान भाई हैं वह एक किसान संगठन बनाकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर ग्राम सरदा में बन रहे स्पंज आयरन प्लांट में चल रहे निर्माण कार्य में रोक लगाकर फैक्ट्री नहीं खोलने की मांग किया गया l विधायक साहू ने कहा की पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सरदा में मेसर्स राइस इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण के लिए एनओसी दिया गया था l इसके बाद कंपनी बनाने का काम शुरू हो गया था और उसी समय क्षेत्र के किसान भाइयों ने इनका पुरजोर विरोध किया था और पर्यावरण विभाग द्वारा रखी गई जनसुनवाई में 100% ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवाया था उसके बावजूद एनओसी देकर सरदा में स्पंज आयरन स्टील प्लांट का निर्माण कर शुरू हो गया और आज भी निर्माण कार्य चल रहा है जिसको लेकर क्षेत्र की आम जन मानस में भारी आक्रोश है l
बेमेतरा कृषि प्रधान जिला है यहां कृषि आधारित उद्योग लगना चाहिए: दीपेश साहू विधायक
विधायक साहू ने कहा कि बेमेतरा जिला किसान का क्षेत्र है और कृषि प्रधान जिला है तो मुझे नहीं लगता कि क्षेत्र में स्पंज आयरन स्टील प्लांट लगे l ये क्षेत्र की आम किसान आम जनता की यह मांग रही है कि यहां कृषि आधारित उद्योग लगाया जाए l जिससे किसानों भाइयों को फायदा हो l इसलिए जो सरदा में आयरन स्पंज प्लान जो लग रहे है उसके विरोध को लेकर आज क्षेत्र की किसान और ग्रामीणों के साथ कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर प्लांट में चल रहे निर्माण कार्य में रोक लगाकर फैक्टी नहीं लगाने की मांग किया गया है l
विधायक दीपेश साहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा कि क्षेत्र की जनता की बरसो से मांग रही है कि क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योग लगाया जाए l क्योंकि क्षेत्र के लोगों ने मुझे जनप्रतिनिधि के रूप में चुना गया है तो मैं भी एक किसान परिवार से हु l इसलिए एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैं उनके साथ क्षेत्र के किसानों के साथ सदैव खड़ा हु l इस प्रकार की आयरन स्पंज प्लांट नहीं लगाना चाहिए जिससे क्षेत्र की किसानों की जमीन बर्बाद हो और किसान परेशान हो l
ये लोग रहे उपस्थित
इस दौरान किसान संगठन के अध्यक्ष सुरीत साहू बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मण्डल अध्यक्ष यशवंत वर्मा मण्डल अध्यक्ष बलराम पटेल गौकारण साहू पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल सूर्यकान्त साहू पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू देवांगन पोषणवर्मा रेवा राम निषाद मोंटी साहू धर्मेश साहू छत्रकुमार देवांगन, निखिल साहू योगेश वर्मा, डॉ विनय साहू, लक्ष्मीनारायण यादव, राहुल साहू, बिमलेश निषाद, तुषार साहू ओमकार साहू परमेश्वर साहू नीतू कोठारी नीलू राजपूत विकाश तम्बोली हर्षवर्धन तिवारी, डोसन साहू गोलू कोशले सहित कई गावों के आम जनमानस सरपंच क्षेत्रवाशी ग्रामवाशी जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए l