अडानी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की लोक सुनवाई का स्वागत :राजकुमार सिंह ठाकुर

अडानी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की लोक सुनवाई का स्वागत :राजकुमार सिंह ठाकुर

अडानी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की लोक सुनवाई का स्वागत :राजकुमार सिंह ठाकुर

अडानी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की लोक सुनवाई का स्वागत :राजकुमार सिंह ठाकुर


खरोरा: अदानी एनर्जी प्रा,लि,की लोक सुनवाई का स्वागत- राजकुमार सिंह ठाकुर पूर्व सेवक ग्राम पंचायत चिचोली, भाजपा किसान मोर्चा के जिला कोषाधयक्ष रायपुर ग्रामिण व निर्वाचित सचिव छत्तीसगढ़ राजपूत महासभा 1282 रायपुर उत्तर 22 जून को अदानी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की प्रस्तावित लोक जनसुनवाई का स्वागत है, उक्त कंपनी पहले से ही संचालित हैं तथा क्षमता विस्तार यूनिट 2 के लिए लोक सुनवाई हो रहा है, सभी प्रभावित गांव चिचोली, गौरखेड़ा ,गैतरा, रायखेड़ा, सोनतरा,ताराशिव सहित आसपास के मुरा, धनसुली, बंगोली ,कुर्रा आदि गांव के70% स्थानीय युवा बेरोजगारों को भी योग्यता अनुसार नौकरी मिलना चाहिए, युवाओ,महिलाओं को अदानी पावर लिमिटेड नौकरी की गारंटी हो, शासन के नियमानुसार कंपनी संचालित हो, साथ ही मजदूरों, किसानों को विशेष प्राथमिकता दिया जाए तो हम पूरा क्षेत्रवासी उक्त कंपनी का समर्थन करते हैं, जनसुनवाई स्थगित करने की मांग उचित नहीं है, और जनहित में,जनसुनवाई होना भी चाहिए, अभी भी आसपास के लगभग चार-पांच सौ स्थानीय, मजदूर भाई लोग उक्त कंपनी के भरोसे अपना एवं परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं, अदानी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधन मजदूर नेताओं के प्रति निधि मंडल को आश्वस्त किए हैं की स्थानीय लोगों को ही प्राथमिकता देते हुए शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार सुरक्षा व्यवस्था एवं रोजगार हित, प्रशिक्षण पर विशेष कार्य करते हुए लोगों का आर्थिक विकास ही प्रमुख उद्देश्य हैं अभी भी प्रभावित गांवों में ग्राम विकास CSRमद,से तथा विभिन्न रोजगार मूलक प्रशिक्षण जारी है, क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने ,रोजगार दिलाने हम प्रतिबद्ध हैं, समर्थन हम हमारे क्षेत्रीय युवा साथी जो बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं उनको सेवा का अवसर प्रदान करने की शर्त के साथ समर्थन करते हैं


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3