कोटगांव में शाला प्रवेश उत्सव के लिए जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
अर्जुंदा विकास खंड शिक्षा कार्यालय गुंडरदेही के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला कोटगांव में शासकीय प्राथमिक शाला एवम् पूर्व माध्यमिक शाला के संयुक्त तत्वावधान में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इसके लिए सर्वप्रथम बच्चों का सत प्रतिशत नामांकन के लिए जागरूकता रैली का आयोजन प्राथमिक शाला एवम् पूर्व माध्यमिक शाला की ओर से किया गया। इसके उपरांत प्रधान पाठक यमुना देशमुख ने नव प्रवेशी बच्चों का पुष्प वर्षा कर, गुलाल लगाकर, मुंह मीठा कराकर स्वागत किया।
तथा स्वयं के व्यय से कक्षा पहली के नव प्रवेशी बच्चों को कापी ,पेन, पेंसिल, रबर ,कटर, बेल्ट कंपासबॉक्स तथा पानी बॉटल वितरित किया। इसके साथ ही प्रधान पाठक यमुना देशमुख समय समय पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की आर्थिक मदद कर बच्चों के अध्यापन कार्य में सहयोग प्रदान करती रहती है। ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। प्रधान पाठक के इस कदम की शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवम पालको ने सराहना की।अवसर पर शाला प्रबंधन समिति की ओर से न्यौता भोज का आयोजन भी किया गया।
इस आयोजन में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मकसूदन राम साहू, परमेश्वर देशमुख, देवेंद्र साहू पंच,भागीरथी देशमुख, हल्लू राम साहू , रामेश्वर देशमुख, थलेश साहू, भेलेश्वर साहू विजय यादव रूखमणी ठाकुर, संतरी ठाकुर उर्वशी देशमुख सहित बडी संख्या में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यगण एवम पालकगण उपस्थित थे।