डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सहकारी सोसाईटियों में फाइन वैरायटी के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया
दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सहकारी सोसाईटियों में फाइन वैरायटी के बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि सोसाईटियों में बीज के नाम पर कुछ ही वैरायटी के धान बीज उपलब्ध है बाकी वैरायटी के धान बीज की खरीदी में किसानों की जेब कट रही है।यही नहीं कोदो कुटकी रागी के बीज भी उपलब्ध नहीं हैं जिससे मिलेट्स मिशन को झटका लग रहा है।सोसाइटियों में किसानों को सस्ते दामों पर बीज मिलता है लेकिन विडंबना है कि खेती के शुरूआती दौर में ही मात्र कुछ ही वैरायटी के धान बीज उपलब्ध है।सोसाईटियों में एमटीयू 1010,एमटीयू 1001, स्वर्णा,महामाया,आईआर जैसे 64 किस्म के धान बीज उपलब्ध है,ये सब ज्यादा उत्पादन देने वाले हैं इसलिए खाद की खपत भी इनमे ज्यादा होती है।बहुतायत में किसान अपने घर में खाने के लिए सांभा,गोल्डन सांभा, श्रीराम, ओमथ्री जैसे फाइन वैरायटी के धान लगाते हैं जिनकी उपलब्धता सोसाइटियों में नहीं होने की वजह से कृषि केंद्रों से धान के बीज खरीदने मजबूर हो रहे हैं।कृषि केंद्रों में इन बीजों की कीमत दो से ढ़ाई गुना ज्यादा है। जिसके चलते किसानों की जेब खाली हो रही है।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि सरकार द्वारा पोषण आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए मिलेट्स मिशन चलाया जा रहा है।इसके तहत किसानों को रागी, कोदो,कुटकी जैसे लघु धान्य की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है।लेकिन विडंबना है कि सहकारी सोसाइटियों में इनके बीज भी उपलब्ध नहीं हैं।किसान चाहकर भी लघु धान्य की खेती नहीं कर पा रहे हैं।