बेमेतरा:- पाइप लाइन डालने के बाद खुदी छोड़ दी सड़क, बारिश में मिट्टी गीली होकर दलदल में बदली
मेघू राणा बेमेतरा। जिले व बेरला विकासखंड के ग्राम पंचायत मोहभट्टा में नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई और यह सड़क लगभग कई माह से खुदी पड़ी हुई है जिससे लोगों को निकलने में परेशानी हो रही है। गांव में पाइप लाइन डालने का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन वहां सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है। पूरे गांव की सीसी सड़क तहस नहस कर दी है। खुदी हुई सड़क से जब एक दिन के बारिश का पानी निकला तो इस सड़क पर कहीं कहीं एक से दो फीट गहरे गड्ढे हो गए है। जिससे सड़क पर वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना मुस्किल हो रहा है। ग्रामीण नरसिंह साहू ने बताया कि हमें प्रतिदिन सुबह उठकर मंदिर जाना पड़ता है और ऊबड़ खाबड़ सड़क पर चलने में बहुत परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि सड़क पैदल भी ठीक से चला नही जाता है। ग्रामवासी सुभाष सिन्हा ने बताया कि उबड़-खाबड़ सड़क से बाइक भी ठीक तरह से नहीं चलाई जाती है एक दो बार तो मैं गिर गया। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी और मुझे भी चोटें आई थी। उन्होंने बताया कि इस गांव में कोई सुनने बाला नहीं है और न हीं किसी जनप्रतिनिधि व अधिकारी को इस गांव परवाह है।
इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के हालात बद से बदतर हो गए है। गांव में कहीं कहीं पर तो सीसी सड़क को इतना क्षतिग्रस्त कर दिया है कि जिससे पूरी सीसी सड़क तहस नहस हो गई है और पाइप लाइन डालने के बाद सीसी सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया है जिससे इस सड़क पर मौजूद भारी भरकम गड्ढों से वहां से गुजरने वालों को काफी परेशानी हो रही है। सीसी सड़क को खोदे जाने के बाद यहां काम करने वाली एजेंसी ने इस सड़क को दुरुस्त नहीं कराया है जिससे यहां मौजूद लोगों में आक्रोश बना हुआ है। लोगों का कहना है कि गांव में पाइप लाइन तो डाली गई यह अच्छा काम है, मगर इसके बाद जो सड़क खोद दी गई है उसको दुरुस्त नहीं किया जा रहा है जिससे हम सभी को यहां से गुजरने में परेशान होना पड़ रहा है। सीसी सड़क को सड़क खुदी होने के कारण लोगों का वाहनों से तो ठीक ही पैदल भी ठीक से नहीं चला जाता। ग्राम पंचायत मोहभट्टा में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोद तो दिया मगर सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया, जिससे हर गली मोहल्ले सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं जिससे लोगों को आने जाने मैं भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्राम के कई वृद्ध तो पैदल ही नहीं चल सकते क्योंकि वह इन गड्ढों में गिर जाते हैं।
सड़कों पर छोड़ दी मिट्टी, दलदल से निकलना मुश्किल:-
बेमेतरा जिले व बेरला विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहभट्टा में नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन डाली गई परन्तु कई महीने से अधिक समय हो गया आज तक सड़क को दुरुस्त नहीं किया गया है। जिससे लोगों को बारिश के मौसम में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी ठेकेदार ने जेसीबी और ड्रिल मशीन से पाइप लाइन बिछाने के लिए गलियों में सड़कों की खुदाई की है। पाइप डालने के बाद उसके ऊपर मिट्टी डालकर शेष मिट्टी रोड पर छोड़ दी है, जो घर से निकले खराब पानी सड़क से होकर दलदल में बदल जाती है। अधिकांश मोहल्लों में हालात बदतर होते जा रहे हैं। लोगों के वाहन तक गंतव्य तक नहीं पहुंच रहे हैं। गलियों में चार पहिया वाहन फंस जाते हैं तो बड़े वाहनों से सड़कें और भी जर्जर हो रही हैं। बाइक सवार फिसलकर चोटिल हो जाते हैं। इस स्थिति को देखते हुए कंपनी ठेकेदार ने मरम्मत का कार्य फिलहाल शुरू नहीं कराया है। ग्रामीणों ने बताया कि घर के सामने जगह जगह गड्ढे हो गए हैं अब तो घरों की खराब पानी में मिट्टी गीली होकर दलदल में बदल गई है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क मरम्मत की मांग की है।