शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बुडेरा न्यौता भोज का आयोजन
खरोरा: शासकीय प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालय बुडेरा में न्यौता भोज का आयोजन.......
आज शासकीय प्राथमिक एवम् उच्च प्राथमिक विद्यालय बुडेरा में शिक्षा सत्र 2024 ,2025 के प्रथम दिवस पर श्री पंकज कुमार कुर्रे ग्राम पंचायत Budera के सरपंच महोदय द्वारा सभी बच्चो के लिए 500 नग केला v 500 बलुसाय खिलाकर न्यौता भोज का आगाज किया गया।
इस अवसर पर शाला विकाश समिति के सदस्य गण सस्था के सभी शिक्षक गण मध्यान्ह भोजन के सभी रसोईया गण सभी पंच गण शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये।
इस अवसर पर सरपंच महोदय का संस्था प्रमुख श्री के. आर. वर्मा जी द्वारा आभार धन्यवाद दिया गया।
उक्त जानकारी श्री महेन्द्र कुमार साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बुडेरा द्वारा दिया गया।