योग दिवस पर योग विद जानवी के तत्वावधान में भीष्म रथ पर हुआ विशेष आयोजन
इस वर्ष लौह नगरी दल्ली राजहरा में 10 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर ‘योग विद जानवी’ ने योग दिवस को महत्वपूर्ण बनाते हुए नगर के गौरव भीष्म रथ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अटल योग सदन में व्यपारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक मूलचंद सेठी, डीमैक के संचालक विजय बोरकर, एम एस श्रीजीत , समाजसेवक विशाल मोटवानी, पूज्य सिंधु महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला कुकरेजा ,पूर्व अध्यक्ष साक्षी खटवानी ,सिंधु युवा मंडल अध्यक्ष आशीष लालवानी, सर्वसमाज महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष नंदा पसीने के उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर एवं जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौरान योगविद जानवी के सदस्यों द्वारा वरिष्ठ योग प्रशिक्षक मूलचंद सेठी को योग के क्षेत्र में किये गए उल्लेखनीय कार्यो के लिए शॉल श्रीफल देकर व सभी अतिथियों को पौधे देकर सम्मानित किया गया।
इसके पश्चात सभी योग के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु रैली निकाल गया, इस दौरान पूज्य सिंधु महिला मंडल, भारतीय सिंधु सभा महिला विंग एवं डी-मैक के द्वारा जूस का वितरण किया गया।इसके बाद भिष्म रथ व्यू पॉइंट पर योग विद जानवी की प्रशिक्षका जानवी उदासी के नेतृत्व में विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया गया,जानवी उदासी ने बताया कि योग हमारे जीवन को सुखमय बनाने का सुन्दर विकल्प है, हमारी आत्मा शरीर और मन सुदृढ़ होकर के एक दिषा में काम करते हैं, तब हमारे जीवन में योग घटित होता है।
ज्ञात हो योग दिवस पर नगर में इस तरह का आयोजन प्रथम बार आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से राजेश उदासी एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों का सहयोग रहा।