मोदी 3.0 सरकार का पहला दिन किसानों को समर्पित :- भाजयुमो नेता नितेश
शपथ ग्रहण के तुरन्त बाद पहले ही दिन कार्यभाल सम्भालते हुए किसानों को दिए उनका सम्मान नए भारत देश हित जनकल्याण को
मेघू राणा बेमेतरा। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की 17वीं क़िस्त जारी कर ₹20,000 करोड़ वितरित किए, जिससे लगभग 9.3 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। किसानों को सहायता देने वाली इस योजना पर भाजयुमो नेता ने नितेश सोनी ने कहा , अब तक की 16 किस्तों में 12 करोड़ 33 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को ₹3 लाख करोड़ से अधिक सीधे DBT से वितरित किये गए हैं।
यह निर्णय बताता है कि NDA भाजपा मोदी सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक है। मैं इस कल्याणकारी निर्णय है व उन्होंने इस प्रथम कार्यदिवस पर प्रधानमंत्री का किया आभार व्यक्त करते हुए कहा शपथ ग्रहण समारोह का था काफी इंतजार साथ ही बिलासपुर से सांसद तोखन साहू को भी दिए केंद्रीय राज्य मंत्री बनने पर बधाई शुभकामनाएं।