छत्तीसगढ़ प्रांत का दो दिवसीय प्रांतीय वर्ग एवं कार्यशाला दुर्ग में प्रारंभ
दुर्ग (छत्तीसगढ़) : जीडीपी विकास का पैमाना नही हो सकता
उक्त उद्गार स्वदेशी जागरण मंच एवं स्वावलंबी भारत अभियान की अग्रसेन भवन दुर्ग में 15 जून से प्रारम्भ कार्यशाला में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संयोजक प्रो.अश्विनी महाजन जी ने कहे।
उद्घाटन सत्र में पंकज गौतम ( पूर्व जीएम भिलाई स्टील प्लांट) प्रसिद्ध उद्योजक विजय गोयल, ज्ञानचंद कोठारी, मध्य क्षेत्र संयोजक सुधीर जी दाते, क्षेत्र संगठक केशव दुबोलिया विशेष उपस्थित रहे ।