सी सी रोड निर्माण का किया भूमिपूजन :- संध्या अजेंद्र साहू
गुरुर जनपद पंचायत की जनपद सदस्य श्री मती संध्या अजेंद्र साहू ने अपने जनपद निधि से ग्राम खूंदनी के सुभाष चौक मे सी सी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन की और समस्त ग्रामीण जन को बधाई प्रेषित की है इस कार्य क्रम में सरपंच गणेश नेताम, उप सरपंच सुनील दीवान, बूथ अध्यक्ष मोहपत साहू, युवा मोर्चा के महामंत्री अजेंद्र साहू, संजय गजमल्ला, भारती दीवान, तीजु राम, भगत विष्कर्मा, तुपेश साहू, श्रवण साहू, तेजराम साहू, यादव साहू सहित भाजपा के कार्यकरता गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।