जिलाध्यक्ष ने लिया पत्रकारो का बैठक
पत्रकारों का महासंघ छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश रात्रे के निर्देश पर महासमुन्द जिलाध्यक्ष छायाकांत भटट् ने आज पिथौरा के निजी होटल में पत्रकारों का समीक्षा बैठक लिया, जिसमें पत्रकार एवं कवरेज संबंधित सभी बातों पर विशेष चर्चा किया गया साथ ही पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष छायाकांत भटट् ने बैठक में मौजूद सभी पत्रकार साथियों से वर्तमान में कवरेज व उनके परिवारिक संबंधित समस्याओं को जानना चाहा व समस्या का निराकरण हेतु उचित सलाह व दिशा निर्देश दिया गया।
संघठन के सक्रियता को देखते हुए बागबाहरा से हेमसागर यादव, नायक राम ठाकुर और गौतम नेताम पत्रकार साथी सदस्यता लिये। उक्त बैठक में जिलाध्यक्ष छायाकांत भटट्, पिथौरा ब्लाक अध्यक्ष आनंद भोई, बिरांची, हेमसागर यादव, नायक राम ठाकुर, गौतम नेताम सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।