पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ़ बिना तथ्यों के फेसबुक, व्हाट्सएप पर फेक, आपत्तिजनक एवं भ्रामक वीडियो डालने वालों पर करें एफआईआर : भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ़ बिना तथ्यों के फेसबुक,व्हाट्सएप पर फेक, आपत्तिजनक एवं भ्रामक वीडियो डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने का आग्रह किया है। डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि प्रदीप मिश्रा की लोकप्रियता से कुछ लोगों बहुत ज्यादा परेशान हैं।अब षडयंत्रपूर्वक उनकी छवि को धूमिल करने कुछ लोगों द्वारा उनको टारगेट बनाया जा रहा है और ऐसे लोगों द्वारा फेक वीडियो फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। जिसपर आईटी एक्ट के तहत कड़ी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है।पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा जो भी उपाय बताए गए है उन सभी उपायों से आम जनता को फायदा हो रहा है कुछ अन्य लोगों को तकलीफ होना स्वाभाविक है क्योंकि उनकी दुकानदारी इससे प्रभावित होने की वजह से धंधा चल नहीं रहा है। सारे भारत के लोगों को जिसने मंदिर के द्वार पर लाकर खड़ा कर दिया उसके खिलाफ़ कुछ पाखंडी लोग एकमत होकर फूटेज खाने की कोशिश में लगे हैं। जब मंदिर सब टूटे पड़े थे और मंदिरों में दिनभर ताले लगे हुए रहते थे मंदिर में कोई साफ सफाई करने नहीं जाता था, तब ये सब गायब थे।कभी कोई एक लोटा जल बाबा को समर्पित नहीं करता था आज शिव भक्ति अगर जगाया है तो प्रदीप मिश्रा ने जगाया है। कई लोगों का जीवन शिव की आराधना में समर्पित कराया है। ऐसे में बिना तथ्यों के फेक न्यूज फैलाने वालों पर गंभीरता पूर्वक कड़ी कार्यवाही की मांग डॉ. प्रतीक उमरे ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से किया है।