मांठ में सम्पन्न हुआ 4 चरणों मे एफ एल एन प्रशिक्षण
खरोरा :- राज्य स्तर पर प्राथमिक शालाओं के प्रारंभिक कक्षाओं के बच्चों में कक्षानुरूप बुनियादी साक्षरता व गणितीय संक्रियाओं की समझ विकसित करने प्राथमिक शालाओं में पदस्थ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को एफ एल एन प्रदान किया जाना है, इसी तारतम्य में रायपुर जिला अंतर्गत तिल्दा विकासखंड को 3 जोन में विभाजित किया गया है। जिसमे 12 संकुलों को जोन क्रमांक 02 मांठ का नाम दिया गया है। 12 संकुलों के अंतर्गत आने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को दिनाँक 10 जून से लगातार 4 चरणों मे प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में बताया गया कि एफ एल एन को एक मिशन के तौर पर अपने विद्यालय में क्रियान्वित किया जाना है जिससे विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चे सभी विधाओं में पारंगत होने में सफल जो सके। शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मांठ में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमे डी आर जीअर्थात शिक्षक प्रशिक्षक के रूप में सभी चरणों मे श्री लखेश्वर वर्मा संकुल समन्वयक ईल्दा, श्री झाला राम वर्मा, सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला परसदा और श्री कैलाश बघेल संकुल समन्वयक घिवरा प्रशिक्षण प्रदान किये। इस प्रशिक्षण के सफल संचालन में सभी 12 संकुल समन्वयकों व शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मांठ के संस्था प्रमुख वीर कुमार वर्मा जी का विशेष योगदान रहा।
समापन अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का मार्गदर्शन करते हुए आशीर्वचन प्रदान किये जो कि निःसंदेह शिक्षकों के कार्यक्षमता विकास में औषधि का कार्य करेंगे। इस अवसर पर अतिथि स्वरूप श्रीमती रजनी मिंज प्राचार्य सेजेस खरोरा, हरीश देवांगन उपप्राचार्य सेजेस खरोरा, प्रकाश गिलहरे प्रभारी प्राचार्य पचरी, आशा राम वर्मा प्रभारी प्राचार्य मांठ, मिनी बेर प्रभारी प्राचार्य भडहा, डॉ. व्यासनारायण आर्य प्रभारी प्राचार्य मूरा, कुंजन दास कुर्रे प्रभारी प्राचार्य बरौंडा, बी.पी. नायक सेवानिवृत्त व्याख्याता, सी.पी. ढ़ीढ़ी प्रभारी प्राचार्य घिवरा, संतोष वर्मा प्रधानपाठक शास. प्राथ. शाला केशला, वीर कुमार वर्मा संस्था प्रमुख शासकीय नवीन प्राथमिक शाला मांठ, रविन्द्र देवांगन SRG, श्रीमती पद्मनी साहू SRG, लखेश्वर वर्मा DRG, झाला राम वर्माDRG, कैलाश बघेल DRG, रामाधार साहू समन्वयक भडहा, भुनेश्वर वर्मा समन्वयक कनकी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर समन्वयक खरोरा, संजय वर्मा समन्वयक बेलदार सिवनी और राजकुमार श्रेय समन्वयक मूरा सहित चौथे चरण में प्रशिक्षण प्राप्त करने आये सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।