नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण दुर्ग लोकसभा के सप्रभारी प्रीतपाल बेलचंदन को आया
देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं जिसके शपथ ग्रहण समारोह पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा व सहकारिता नेता को आया निमंत्रण. कल सुबह रायपुर से दिल्ली रवाना हो रहे हैं ! और बेलचंदन का कहना हैं कि ये तीसरी बार की सरकार पर मोदी जी नेतृत्व में पूरे देश के किसान व सहकारिता के क्षेत्र में मजबूती आएगी जिससे विश्व पर भारत का परचम लहराएगा!