शासकीय प्राथमिक शाला एवम उच्च प्राथमिक शाला बुडेरा शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन

शासकीय प्राथमिक शाला एवम उच्च प्राथमिक शाला बुडेरा शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन

शासकीय प्राथमिक शाला एवम उच्च प्राथमिक शाला बुडेरा शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन

शासकीय प्राथमिक शाला एवम उच्च प्राथमिक शाला बुडेरा शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन


खरोरा: आज शासकीय प्राथमिक शाला एवम उच्च प्राथमिक शाला बुडेरा में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया।

शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप पंकज कुमार कुर्रे सरपंच अध्यक्षता उबारन भारती ,विशेष अतिथि राजा भरत साहू शाला विकास अध्यक्ष, गैंद लाल यादव जी रहे। सर्व प्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के चलचित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित,  फल तोड़ कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया।

इसके पश्चात नव प्रवेशी कक्षा पहिली के 35 बच्चो एवम् कक्षा 6वी के 55 बच्चो का गुलाल लगाकर मिठाई खिला कर अभिनंदन करते हुए बच्चो का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर श्री गैंद लाल यादव व राजा भरत साहू अध्यक्ष आपने अपने जन्म दिवस पर बच्चो को न्यौता भोज में 500 नग केला और 500नग बलूसाय प्रदान किया गया और इस मौके पर शाला परिसर पर वृक्षा रोपण किया गया इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंच गण शाला समिति के सुखराम साहू, चोवा यादव आदि सदस्य गण, रसोईया गण संस्था के समस्त शिक्षक शिक्षिका गण उपस्थित रहे।

कार्य क्रम का संचालन महेन्द्र कुमार साहू प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवम् कार्य क्रम का आभार सधन्यवाद संस्था प्रमुख के. आर. वर्मा द्वारा किया गया।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3