खंडसरा: प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हायर सेकेंड्री स्कूल का संयुक्त प्रवेशोत्सव कार्यक्रम से एक बार फिर स्कूल का वातावरण बच्चों के किलकारियों से चहक उठा
खंडसरा- नए शिक्षण सत्र की शुरूआत 26 जून को प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक, हायर सेकेंड्री स्कूल का संयुक्त प्रवेशोत्सव कार्यक्रम से एक बार फिर स्कूल का वातावरण बच्चों के किलकारियों से चहक उठा। कलेक्टर बेमेतरा द्वारा नियुक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अर्चना ठाकुर (खनिज अधिकारी) ने शाला प्रबंधन समिति, स्थानीय जनप्रतिनिधि पालकों की मौजूदगी में बच्चों को स्कूल में रोली तिलक लगाकर और चाकलेट,मिठाई खिलाकर स्वागत कर लेखन समाग्री, गणवेश ,पाठ्य पुस्तक वितरित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ सभी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रेरित किया ।
इस दौरान बच्चे बहुत उत्साहित दिखे कार्यक्रम का शुभारंभ देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पूजा-अर्चना के साथ हुआ व अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। विकास समिति के बुधराम रजक, अशोक जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि अमरनाथ चक्रधारी, पूनम चौहान, ने भी बच्चों को शुभाशीष प्रदान कर प्रोत्साहित किया।
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष व प्रधान पाठक अश्वनी बैनर्जी , ने शासन के मंशानुरूप कार्य कर शिक्षा की दशा बदलने की बात कही संकुल समन्वयक लहर नेताम सहित नीरज पांडे, मोहित रावत, नीरज साहू श्रद्धा चंद्राकर, अरविंद सोनी,निशा सोनी , गवेंद्र, मृतचंदेय सहित पालकगण उपस्थित थे आज के कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक अजय शर्मा रहे।
कार्यकर्म का संचालन नीलम तिवारी, महादेव कौशल ने किया प्राचार्य महेश साहू ने आभार प्रदर्शन करते हुए 19 जुलाई को बृहद रुप में पालक सम्मेलन कराने की बात कही। इस कार्यक्रम में शालेय परिवार की सक्रिय सहभागिता रही।