बारिश से उपजने वाली जलजनित बीमारियों के विरूद्ध पूरी सजगता बरत इससे बचाव के लिए कार्ययोजना तैयार करें - डॉ. प्रतीक उमरे

बारिश से उपजने वाली जलजनित बीमारियों के विरूद्ध पूरी सजगता बरत इससे बचाव के लिए कार्ययोजना तैयार करें - डॉ. प्रतीक उमरे

बारिश से उपजने वाली जलजनित बीमारियों के विरूद्ध पूरी सजगता बरत इससे बचाव के लिए कार्ययोजना तैयार करें - डॉ. प्रतीक उमरे

बारिश से उपजने वाली जलजनित बीमारियों के विरूद्ध पूरी सजगता बरत इससे बचाव के लिए कार्ययोजना तैयार करें - डॉ. प्रतीक उमरे


दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से बारिश से उपजने वाली जलजनित बीमारियों के विरूद्ध पूरी सजगता बरत इससे बचाव के लिए कार्ययोजना तैयार करने का आग्रह किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि बारिश में मौसम परिवर्तन की वजह से अनेक बीमारियों के पांव पसारने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है।विशेष रूप से मच्छर जनित और जल जनित बीमारियां जैसे मलेरिया, टायफायड, डेंगू, पीलिया, अतिसार,उल्टी,दस्त,पेट संबंधी बीमारी व खाज खुजली सहित कई बीमारियां शामिल हैं।बरसात में जगह-जगह गंदा पानी भर जाने से जलजनित बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है।इसलिए बीमारी फैलने के बाद उसके रोकथाम के उपाय करने से अच्छा है कि बीमारी को फैलने ही न दें और उसके पैर पसारने से पहले ही उसके रोकथाम के सारे उपाय कर लिये जाये,जिसमें मैदानी क्षेत्र में कार्य करने वाले एएनएम,मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,एवं निगम के स्वास्थ्य अमले की अहम भूमिका होती है,मच्छर से फैलने वाले बीमारी से बचने के बजाय अगर मच्छर को एवं इसके लार्वा को ही खत्म कर दिया जाये तो यह कारगर कदम होगा,दुर्ग नगर निगम अंतर्गत मैदानी क्षेत्र में कार्य करने वाले कमर्चारियों का सूचना तंत्र इतना मजबूत हो कि कहीं पर भी मच्छर के लार्वा या अन्य बीमारियों के मरीज पाये जाते हैं तो उस क्षेत्र की घेराबंदी कर इसकी सूचना निगम में उच्च स्तर पर दें ताकि उसका फैलाव रोका जा सके।नगर निगम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से वार्डों में नियमित फागिंग कराई जाए तथा विशेष टीमें बनाकर एक संपूर्ण वार्ड में एक ही दिन में एक साथ फागिंग कराने की व्यवस्था की जाए।इसके साथ ही साफ-सफाई,विशेष रूप से नालों की सफाई पर ध्यान दिया जाए,कूड़ा प्रबंधन में हीला हवाली से अन्य मौसमी बीमारियों का खतरा भी रहता है इसलिये कूड़ा निस्तारण को प्राथमिकता दी जाए।मांस विक्रेताओं की दुकानों और आसपास के स्थानों का सफाई की दृष्टि से नियमित निरीक्षण किया जाए तथा घरों में एवं आसपास साफ-सफाई अभियान के रूप में सफाई पर ध्यान रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए ताकि किसी महामारी के फैलने का खतरा ना रहे।



Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3