बेमेतरा:- यह जीत एक - एक भाजपा कार्यकर्ताओ और एक - एक आम जनता की जीत है: विधायक दीपेश साहू
मेघू राणा बेमेतरा :- भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल की जीत की ख़ुशी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सड़कों पर ढोल नागाड़ो और फटाको के आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। मतगणना स्थल पर कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर आतिशबाजी करते नजर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाते नजर आये l भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने दुर्ग लोकसभा सीट पर फतह हासिल कर ली है। विजय बघेल की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं मे भारी उत्साह और उमंग देखने को मिला है। मतगणना स्थल के बाहर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. कार्यकर्ता पटाखे फोड़कर ल नागाड़े की धुन मे विधायक दीपेश साहू कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों के साथ थिरकते नजर आए l इसके साथ ही जयश्री राम के नारे से पूरा इलाका गुंजयमान हो गया है. जीत की जश्न मे बेमेतरा के सिग्नल चौक पर कार्यकर्त्ताओ को झूमते देख बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी झूमने लगे और खुशी जाहिर करते नजर आये l
कार्यकर्त्ताओ की कड़ी मेहनत और अथक परिश्रम का मिला फल :- विधायक साहू
लोकसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विजय बघेल जी के जीत के बाद मीडिया को सम्बोधित करते हूए बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने सर्वप्रथम विधानसभा क्षेत्र जनताओं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया l इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने मीडिया को सम्बोधित करते हूए कहा की ये जीत हमारे विधानसभा क्षेत्र के एक-एक भारतीय जनता पार्टी, क्षेत्र की एक-एक जनता, आम मजदूर, युवा साथियो, महिलाओ, और सभी वर्गों के लोगो की जीत है l ये जीत हम सबकी जीत हैँ l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के एक निर्देशन पर पिछले 10 सालो कई जनकल्याण कारी योजनाओं को लाने का काम प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया हैँ l इन योजनाओं को हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने आम जनता क्षेत्र के किसान,महिला, युवाओं के साथ मिलकर योजनाओं को लाभ दिलाने का काम किया है l इसलिए क्षेत्र की जनता चाहती हैँ की एक बार फिर केन्द्र मे मोदी जी की सरकार बने और नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने l मै इस जीत का श्रेय क्षेत्र की जनताओं और कार्यकर्ताओ को देना चाहता हु l माननीय विजय बघेल जी 5 साल से लगातार क्षेत्र की जनता से जुड़ाव रहा और उनकी मांगों पर खरा उतरे l लगातार क्षेत्र के हित में विकास कार्य करते रहे जिसका परिणाम है कि आज हमें एक बार फिर विजय भैया जैसे एक लोकप्रिय सांसद मिला है l रिकॉर्डमतों से जीत हासिल कर एक बार फिर सांसद बने हैं l पूरे जिले में यदि लीड मिली है तो सबसे ज्यादा बेमेतरा विधानसभा में यहां की एक एक कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत लगन और परिश्रम के बदौलत आज सबसे अधिक बेमेतरा विधानसभा में देखने को मिला है l भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओ के अथक परिश्रम और कठिन प्रयासों की बदौलत आज विजय भैया जीत हासिल किए हैँ l इसके लिए मैं सभी कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं l लगातार किसानों के हित में मजदूरों के हित मे सेवा करने का काम मोदी जी ने किया है l इसके साथ-साथ माननीय विजय बघेल जी पिछले 5 सालो से लगातार क्षेत्र की जनता से जुड़कर जनताओं की बीच जाते रहे हैँ और लगातार क्षेत्र की जनताओं के हित में विकास कार्य करते रहे है जिसका परिणाम हैँ की आज हम रिकॉर्ड मतों से बेमेतरा विधानसभा से जीत दर्ज किये हैँ l पुरे जिले के तीनो विधानसभा मे यदि सबसे ज्यादा लीड मिली हैँ तो वो हैँ बेमेतरा विधानसभा से मिली हैँ l बेमेतरा विधानसभा के निष्ठावान,कर्तव्य परायण कार्यकर्ताओं के कारण, वरिष्ठ नेताओं के कारण यह जीत मिली है l साहू ने कहा मैं क्षेत्र के सभी एक एक कार्यकर्ताओं और जनताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं l जिनकी कठिन परिश्रम और लगाना के बदौलत आज ये जीत दर्ज किये हैँ l
भाजपा को बेमेतरा विधानसभा मिले सर्वाधिक मत
जिले के बेमेतरा विधानसभा में भाजपा को साजा व नवगढ़ विधानसभा की अपेक्षा अधिक मत प्राप्त हुए l बेमेतरा विधानसभा में भाजपा को 115077 मत व कांग्रेस को 66339 मत प्राप्त हुए l इस विधानसभा में भाजपा ने 48738 की लीड प्राप्त की l नवागढ़ विधानसभा में भाजपा को एक 111912 मत प्राप्त हुए तो वही कांग्रेस को 71412 मत मिले l नवगढ़ विधानसभा से बीजेपी को 39467 की बढ़त मिली l साजा विधानसभा से भाजपा को 111215 मत व कांग्रेस को 74750 मत प्राप्त हुए l भाजपा को 36 465 मतो की बढ़त मिली l तीनों विधानसभा में सबसे कम लीड साजा विधानसभा से भाजपा को मिली हैl
मंत्री, विधायक सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता रहे मौजूद
मंत्री दयालदास बघेल, साजा विधायक ईश्वर साहू, संजय बघेल,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र शर्मा, नरेंद्र वर्मा भाजपा जिला महामंत्री, राजू देवांगन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष , भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मोतीलाल साहू , राकेश मोहन शर्मा, हर्षवर्धन तिवारी, राजेश शर्मा , केशव साहू ,धर्मेंद्र साहू, रेवा राम निषाद, परमेश्वर साहू, डॉ भुनेश्वर साहू, विकास तम्बोली, डॉ विनय साहू, लक्ष्मीनारायण यादव, बिमलेश निषाद, तारण राजपूत ,तुषार साहू, संतोष वर्मा युगल देवांगन, सनी ठाकुर ,योगेश वर्मा, समीर वर्मा, गोपी देवांगन, पुण्यांश श्रीवास, कमलेश वर्मा, राकेश वर्मा, जितेन्द्र साहू, गजानंद साहू, ओमकार साहू, राहुल साहू, साकेत साहू,दीना साहू,महेंद्र साहू, पिंकी साहू, रीना साहू, ममता साहू, ओमेश्वरी साहू,सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे l