किसान भाईयो से विनम्र अपील की है संध्या अजेंद्र साहू ने
आप सभी जिला बालोद के किसान भाईयो को मानसुन आने की बधाई एवं शुभकामनाएं इस साल की बारिस से किसी भी किसान भाईयो की फसल मे नुक्सान ना हो मै आशा करती हूँ कि इस बरसात हमारे सजग किसान भाई को खेत की जोताई या मताई के बाद जो ट्रैक्टर पक्की रोड पर चलाने की मजबूरी होती हैं वह *मेरे किसान भाई थोड़ी देर गाड़ी खड़ी करके ट्रैक्टर के केजबिल मे लगे मिट्टी को निकाल कर गाड़ी आगे बड़ाये* इससे भविष्य मे होने वाली जो बड़ी बड़ी दुर्घटना है उससे निजात मिलेगी और हम खुशहाल जीवन यापन करेंगे सावधानी ही सुरक्षा है इस बात को ध्यान में रख कर जन हित में मेरे किशन भाईयो को यह कदम उठानी होगी