दो बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठा रहे शिक्षक दुष्यंत वर्मा
खरोरा:- शिक्षा जीवन का आधार और प्रत्येक बच्चों का अधिकार है बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत शिक्षक दुष्यंत वर्मा दो बच्चों की पढ़ाई लिखाई का भार स्वयं उठाया है अपने गृह ग्राम परसदा में माता-पिता विहीन बच्ची शशि यादव कक्षा पांचवी और रोशनी यादव कक्षा सातवीं में अध्यनरत ये दोनो बहन माता-पिता विहीन अपने दादा डेरहू यादव के पास रहते हैं पारिवारिक और आर्थिक स्थिति दयनीय होने से बच्चों की पढ़ाई में दिक्कत आ रही थी पर दोनों बच्चे पढ़ाई और खेलकूद में जागरुक है अतः दोनों बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए पढ़ाई लिखाई सततकम से चलती रहे इस हेतु शिक्षक दुष्यंत वर्मा ने बच्चों को स्कूलबैग कॉपीसेट कंपास पानी बोतल एक सायकल और आर्थिक सहायता प्रदान किए हैं और आगे भी बच्चों की पूर्ण पढ़ाई तक मदद करते रहेंगे उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएंगे सामाजिक सहभागिता और शिक्षा के प्रति जागरूक शिक्षक दुष्यंत वर्मा वर्तमान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कौन्दकेरा विकासखंड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद में पदस्थ है विद्यालय स्तर में भी बच्चों की पढ़ाई लिखाई को बेहतर बनाने के लिए नित्य पालक संपर्क करते हैं जो बच्चे विद्यालय छोड़ चुके हैं उनके भी घर जाकर पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हैं उनकी समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश करते हैं ऐसे शिक्षक को पाकर विद्यार्थी गौरवान्वित महसूस करते हैं बच्चों के शिक्षण संवर्धन हेतु शिक्षक दुष्यंत वर्मा हमेशा प्रयास रहते हैं उनका कहना है की निश्चित ही मैंने कोई जन्म में पुण्य कर्म किया है कि मुझे सैकड़ो विद्यार्थियों को पढ़ाने जीवन सँवारने और मां सरस्वती की सेवा का अवसर मिला है मेरा जीवन बच्चों के लिए हमेशा समर्पित रहेगा।