सृष्टि सेवा युवा समिति पवनी और बजरंग दल के युवाओं ने पौधारोपण किया
खरोरा: विगत दिनों ग्राम पंचायत पवनी में सुलुम गेट नाला किनारे मे सृष्टि सेवा युवा समिति पवनी और बजरंग दल के युवाओं ने बरगद और पीपल अन्य वृक्ष लगाकर संरक्षण का संकल्प लिया गया l इस अवसर पर सृष्टि सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश वर्मा , उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू , बजरंग दल के खंड मंत्री नीलकंठ साहू , ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत साहू , वासु वर्मा , धनेंद्र साहू , डालिसा वर्मा और अन्य लोग उपस्थित रहे l