बेमेतरा:- विधायक दीपेश साहू ने विश्व रक्तदाता दिवस पर युवा साथियो से रक्तदान करने की किया अपील
मेघू राणा बेमेतरा: विश्व रक्तदाता दिवस को लेकर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने कहा कि रक्तदान के माध्यम से हम कई घायलों व बीमार लोगों को असामायिक मृत्यु से बचा सकते हैं l किसी व्यक्ति के जीवन की रक्षा करने से बड़ा और कोई काम नहीं हो सकता l रक्तदान बड़े पुणे का कार्य है l हर इंसान को आवश्यकता अनुसार रक्तदान करना चाहिए l जिससे हम किसी इंसान की जीवन को बचाकर पुण्य का काम कर सकते है l मैं क्षेत्र के आम जनमानस खासकर युवा साथियो से निवेदन करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या मे कल 14 जून विश्व रक्त दाता दिवश पर जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करें l